Saturday, July 5, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET :29334 नौकरी के लिए अभी करनी होगी जद्दोजहद फर्स्ट डिवीजनर्स को ही नौकरी , 72825 पदों के लिए चार दिनों में आपत्तियां देने को लेकर असमंजस

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET : नौकरी के लिए अभी करनी होगी जद्दोजहद
फर्स्ट डिवीजनर्स को ही नौकरी





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

72825 पदों के लिए चार दिनों में आपत्तियां देने को लेकर असमंजस
एक-एक आवेदक ने कर रखे हैं 40-45 जिलों के लिए आवेदन


जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी
सात, आठ जुलाई को सर्व शिक्षा अभियान दफ्तर में होगी काउंसलिंग


इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर नौकरी फर्स्ट डिविजनर्स के ही खाते में आएगी। कम से कम 29334 में से जिले के 676 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट से तो यही लगता है। विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग की मेरिट 73.25 गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग की मेरिट 71.64, एससी 68.12, एसटी की मेरिट 64.04 है। गणित विषय में सामान्य वर्ग की मेरिट 71.74, ओबीसी 69.96, एससी 65.78 और एसटी की 57.74 है।
इसी तरह विज्ञान विषय में दृष्टि बाधित विकलांग की मेरिट 68.14, श्रवण बाधित विकलांग 67.66, चलन क्रिया विकलांग 71.68, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 64.59 और भूतपूर्व सैनिक 47.79 है। गणित विषय में दृष्टि बाधित विकलांग की मेरिट 67.07, श्रवण बाधित विकलांग 68.61, चलन क्रिया विकलांग 71.98, वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 59.91 और भूतपूर्व सैनिक 47.79 है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसलिंग सात और आठ जुलाई को ममफोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में होगी।




72825 पदों के लिए चार दिनों में आपत्तियां देने को लेकर असमंजस
एक-एक आवेदक ने कर रखे हैं 40-45 जिलों के लिए आवेदन


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,


इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में 72,825 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों आवेदकों के सामने के एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। आवेदकों ने एससीईआरटी द्वारा निर्धारित समय-सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। एससीईआरटी की ओर से वेबसाइट पर जारी जिलेवार और आरक्षणवार सूची डाउनलोड करने के बाद आपत्तियां लेने के लिए महज चार दिन निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों ने नौकरी की आस में 40-45 जिलों तक के लिए आवेदन किया है। आपत्तियां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में देनी है। आवेदकों का कहना है कि यह संभव नहीं कि चार दिनों में आपत्तियां डायटों में जाकर दे सकें। आपत्तियां किस तरह से ली जाएगी, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। आवेदकों का जमावड़ा शुक्रवार को दिनभर डायट पर लगा रहा। एससीईआरटी को लेकर जारी की इस समय-सारिणी को लेकर आवेदकों में नाराजगी है।
72825 पदों की जिले और आरक्षणवार मेरिट शुक्रवार को वेबसाइट पर लोड कर दी गई है। आवेदकों को आपत्तियां आठ जुलाई तक देनी है। इसके बाद डायटों को आवेदकों से प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण आवेदन पत्र से सत्यापित करके आपत्तियां सही पाए जाने पर 18 जुलाई तक एनआईसी को संशोधित सूचना भेजनी होगी। डायटों के लिए भी यह संभव नहीं कि चार-चार दिनों में समस्याओं का समाधान कर सके। आवेदकाें का कहना है कि यह 72825 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद भी कई बार मेरिट बदली गई थी। ऐसे में साफ है कि अंकों में बदलाव होगा। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन-किन मुद्दों को लेकर आपत्तियां ली जाएंगी।

News Source Sabhaar : अमर उजाला(5.7.14)


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.