Wednesday, July 16, 2014

UPTET / 72825 Teacher Recruitment: प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे

UPTET / 72825 Teacher Recruitment: प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे
शिक्षक भ्‍ार्ती के आवेदकों को 21 तक संशोधन का मौका


72825 Teacher Recruitment, 72825 teacher vacancy in up latest news join blog, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011
*******************
LAGBHAG JITNE AAVEDAN UTNE PRATYAVEDAN AANE KEE SAMBHAVNA :

SABHEE JILON SE AAVEDAK BADEE SANKHYA MEIN PRATYAVEDAN BHEJ RAHE HAIN, JYADATAR TET MARKS BADNE KE KAARAN PRATYAVEDAN HO RAHE HAIN, AUR BHEE BAHUT SAAREE KHAMIYAN HAIN - NAAM, PITA KA NAAM AADI

News Sabhaar : Hindustan (16.07.2014)

******************

अंतिम मेरिट व काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जल्द होगा जारी

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन में सुधार के लिए प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। पहले इसे भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। प्रदेश में अब तक करीब 60 लाख आवेदकों ने अपने ऑनलाइन विवरण डाउनलोड किए हैं। इसके आधार पर संशोधन के लिए जिलेवार प्रत्यावेदन भेजे जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्यावेदन भेजने के लिए डाकघरों में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में डाक विभाग ने शासन से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे मानते हुए प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया। प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई की शाम 5 बजे तक संबंधित जिले के डायटों पर भेजे जा सकते हैं। प्रत्यावेदन देने के लिए समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि जिलेवार संशोधन का प्रत्यावेदन मिलने के बाद अंतिम मेरिट निकालने के साथ ही काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
विभागीय जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में करीब 68 लाख आवेदन शिक्षक भर्ती के लिए आए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने http://upbasiceduboard.gov.in, http://164.100.181.130, http://164.100.181.234 तथा http://164.100.181.141 पर पूरा ब्यौरा ऑनलाइन किया है। आवेदक ऑनलाइन ब्यौरा देखकर गलतियों को सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि प्रत्यावेदन देने के लिए आवेदकों को पूरा मौका इसलिए दिया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित न रह जाए।

News Source Sabhaar : अमर उजाला(15.07.2014)
******
डाक से अब तक भेजी गई तीन लाख आपत्तियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती से जुड़ी आपत्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को जिले में डाक विभाग से 15 हजार आपत्तियां भेजी गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले तक डाक विभाग ने 2.85 लाख आपत्तियां भेजी थी। कुल मिलाकर यह संख्या तीन लाख पहुंच गई है। डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण के अनुसार सोमवार को लगभग एक हजार अभ्यर्थियों ने संशोधन के लिए आपत्ति दर्ज करवाई। अभ्यर्थियों में दिन भर फार्म जमा करने की होड़ रही। डाक घरों में मारपीट तक की नौबत कई बार आई लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया।
 News Source Sabhaar : अमर उजाला(15.07.2014)


**************
शिक्षक भर्ती
बेसिक शिक्षा विभाग ने किया समय सीमा बढ़ाने का फैसला1

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को दूसरी काउंसिलिंग के लिए मांगा प्रस्ताव







राब्यू, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन जारी किए गए विवरण में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी अब 21 जुलाई की शाम पांच बजे तक संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रत्यावेदन देकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय अफसरों, नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी), स्टेट डाटा सेंटर और डाक विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया। 1ऑनलाइन विवरण में गड़बड़ियों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए शासन ने पहले आठ जुलाई तक की तारीख तय की थी जिसे अभ्यर्थियों की मांग पर 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अभ्यर्थी प्रत्यावेदन के जरिए आपत्तियां दर्ज कराने की समय सीमा को एक बार और बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनमें से कई ने 40 से लेकर 50 और कुछ ने तो सभी जिलों में आवेदन किया था। ऐसे में 15 जुलाई तक सभी जिलों में प्रत्यावेदन भेज पाना संभव नहीं है। डाक के जरिए भी डायट में प्रत्यावेदन भेजने की छूट है, इसलिए प्रत्यावेदनों की बाढ़ आने से डाक विभाग पर भी काफी दबाव है। बेसिक शिक्षा विभाग भी सभी अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका देना चाहता है। बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद आपत्तियां दर्ज कराने की तारीख को बढ़ाकर 21 जुलाई करने का निर्णय लिया गया। उधर, जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग कराने के बारे में शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा है। जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती सात और आठ जुलाई को सभी डायट पर कट आफ मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग करायी गई थी। पहली काउंसिलिंग में वांछित संख्या में अभ्यर्थियों के न उपलब्ध होने से दूसरी काउंसिलिंग आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।6बेसिक शिक्षा विभाग ने किया समय सीमा बढ़ाने का फैसला16गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को दूसरी काउंसिलिंग के लिए मांगा प्रस्ताव

News Sabhaar : Jagran (15.07.14)


 
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher






No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.