Monday, July 7, 2014

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process else Contempt Charges may face

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process

Ganesh Dixit
साथियो सर्वर डाउन की समस्या पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आ रही है इस समस्या से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर १५ जुलाई तक सभी लोग अपना पृत्यवेदन बाय हैंड या बाय स्पीड पोस्ट नहीं कर पाते है तो यह डेट बड़ कर २१ जुलाई कर दी जायेगी
में पूरा विश्वास दिलाता हूँ की सभी की समस्याओं का निदान किया जायेगा
आज हम लोंगो की मुलाकात बी एल गुप्ता से हुई है मुलाक़ात के दौरान मैं,राकेश यादव ,अभिषेक मिश्रा ,ऋषि देव मौजूद थे
उन्होंने कहा की हर घंटे में लगभग ४६००० हज़ार प्रिंट निकल रहे हैं
सर्वर का डाटा तीन जगह डाला जा रहा हैं डाटा ऐन आई सी , एस सी आर टी ,और गव डट इन पर अपलोड हो रहा हैं
सभी लोग 9 जुलाई तक अपना डाटा निकाल सके इस के लिया काम युद्ध ईस्टर पर चल रहा है और पूरा शिक्षा विभाग इस काम को पूरा करने में लगा हुआ है



* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


See Full at the bottom of ths post
Pooree Khabar s Post mein Neeche Paden


New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130

Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही  आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की  कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की  कंप्यूटर आई डी  SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। 
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Thanks TMNTBBN for this info.







Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx  


Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********








72825 teacher vacancy in up latest news join blog, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

According to Informaton given By TET Morcha Member Sujit Singh ( Petitioner in court) on Facebook  :


Sujeet Singh  >>>>>
टेट साथियों सादर नमस्कार ,
आज सुप्रीम कोर्ट में , माननीय दत्तु साहब की कोर्ट में ,, टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन पर बहस के दौरान , हमारी तरफ से सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी वकील प्रशांत शुक्ला जी और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे ,, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी और सत्यमित्र गर्ग ने अपना पक्ष रखा ,,
,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही का प्रमुख केंद्र बिंदु और एक मात्र विषय वस्तु, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा , टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन के माध्यम से , माननीय कोर्ट से , 72825 प्राथमिक भर्ती को पूर्ण करने हेतु 12 सप्ताह का अतरिक्त समय की मांग किया जाना था ,,,,

,,,, सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी ने माननीय कोर्ट को अवगत कराया गया की आपके द्वारा 25 मार्च के आदेश में दिए गए 12 सप्ताह की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है , और हमारी तरफ से कंटेम्प्ट फाइल करने की पूरी वजह बनती है
,,, इसपर माननीय दत्तु जी ने कहा की हम ,,, उत्तर प्रदेश सरकार को 72825 प्राथमिक भर्ती पूरा करने हेतु हम मात्र आठ सप्ताह का अतरिक्त समय देते है ,,,,, इस समय सीमा के बावजूद भी अगर भर्ती पूर्ण नहीं होती तो ,, आप लोग कंटेम्प्ट जरूर फाइल करियेगा ,, हम उसपर गौर करेंगे ,,,,
,,,, इस तरह से ,, कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,, उत्तर प्रदेश सरकार को 8 सप्ताह का जो अतरिक्त समय प्राप्त हुआ है वह आज , यानि 7 जुलाई 2014 की तारीख से प्रभावी माना जायेगा ,,,
,,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही से , हमारे हितो का कही भी कोई नुकशान नहीं हुआ है ,,, आप सभी जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है ,, अतः भर्ती पूर्ण करने हेतु अतरिक्त समय मिलना स्वाभाविक था ,,,
,, मित्रो 72825 भर्ती प्रक्रिया के वर्तमान स्वरुप में अत्यंत तकनिकी समस्याए , जैसे वेबसाइट का न खुलना ,, आवेदन के बावजूद जिले में फॉर्म का न होना इत्यादि अनेको समस्यावो का किस तरह समाधान किया जाये इस पर , आम सहमती से विचार विमर्श चल रहा है , और कोर्ट के स्तर से इसे किस तरह दूर किया जाये इस पर विचार हो रहा है ,,,
,,,, मित्रो आज 7 जुलाई 2014 की कोर्ट कार्यवाही हेतु ,, जितेन्द्र सिंह के प्रदेश स्तरीय अकाउंट में , प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सक्रीय साथियों से अंशदान प्राप्त हुआ है ,अंशदान देने वाले जिला प्रतिनिधियों और सक्रीय साथियों को धन्यवाद , जल्द ही जितेन्द्र सिंह , 7 जुलाई की कार्यवाही हेतु , समस्त व्यय और समस्त अंशदान प्राप्ति का विवरण , फेसबुक पर डाल दिया जायेगा
,,,
****************************************

* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रहती है तो उसे अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग रहे समय का हवाला देते हुए 12 हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता। हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर से और समय दिए जाने का विरोध किया गया। तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर मामले में देरी कर रही है।
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.