Sunday, July 13, 2014

UPTET : शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए मारामारी

UPTET : शिक्षक भर्ती फार्म जमा करने के लिए मारामारी







लखनऊ : शिक्षक भर्ती के आवेदन फार्म जमा करने के लिए शनिवार को भी डाकघरों में भीड़ उमड़ी। जीपीओ, चौक प्रधान डाकघर, इन्दिरा नगर, गोमती नगर सहित अन्य बड़े डाकघरों में आवेदकों की लम्बीग््रकलम्बी कतारें लगी रहीं। शनिवार को शाम आठ बजे तक जीपीओ सहित सभी डाकघरों में 25 हजार से अधिक आवेदन फार्म की स्पीड पोस्ट से बुकिंग की गयी है। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए डाक प्रशासन ने सभी डाकघरों में कार्य अवधि बढ़ाने के साथ ही रविवार को भी जीपीओ सहित सभी प्रमुख डाकघरों को खोलने का निर्देश जारी किया है। राजधानी में शिक्षक भर्ती के फार्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है। सभी आवेदन केवल स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किये जाने के कारण डाकघरों में आवेदकों की लम्बी कतारें लग रही हैं। जीपीओ में आवेदकों को नियंत्रित करने के लिए डाक प्रशासन को पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ी। आवेदकों की भीड़ कम करने के लिए डाक प्रशासन ने सभी डाकघरों में अतिरिक्त काउन्टर खुलवाएं हैं। इसके साथ ही डाकघरों की कार्य अवधि बढ़ाकर सुबह छह से रात आठ बजे तक कर दी गयी। लखनऊ के वरिष्ठ डाक अधीक्षक शहनवाज अख्तर बताते हैं कि शनिवार को जीपीओ में 10 हजार तथा अन्य डाकघरों में 15 हजार से अधिक आवेदन फार्म जमा किया गये हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए डाक प्रशासन ने जीपीओ, इन्दिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग, दिलकुशा, चौक प्रधान डाकघर, राजाजीपुरम, महानगर, न्यू हैदराबाद, अलीगंज, जानकीपुरम, अमीनाबाद पार्क, निराला नगर, राजेन्द्र नगर, विकास नगर, एलडीए कालोनी कानपुर रोड सहित अन्य प्रमुख डाकघरों को रविवार को भी खोलने का निर्णय किया है। इन सभी डाकघरों में रविवार को सुबह 10 से शाम छह बजे तक आवेदन फार्म जमा किये जाएंगे। जीपीओ सहित 14 डाकघरों में रविवार को भी जमा होंगे फार्म
News Sabhaar : Rashtriya Sahara (13.7.14)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.