Thursday, August 21, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

UPTET 3rd Counseling Junior Science Math Teacher : गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली



 

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली

फतेहपुर :

गणित विज्ञान भर्ती में विभाग को आवेदक ढूंढे नहीं मिल रहे। तीसरी काउंसलिंग में सरकार के निर्देश पर एक पद पर दस अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। बावजूद इसके जिले में 53 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए काउंसलिंग कराने के लिए आवेदक डायट में पहुंचे ही नहीं।

गुरुवार को गणित विज्ञान भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग डायट में पूरी की गयी। पहले दिन केवल गणित विषय के आवेदकों को बुलाया गया था। 127 रिक्त पदों के सापेक्ष मात्र 74 आवेदक काउंसलिंग कराने पहुंचे। इस प्रकार इस वर्ग में अब भी 53 पद रिक्त रह गए। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए ओपी त्रिपाठी की देखरेख में पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरी कराया।

अफसरों की माने तो एक एक आवेदक ने कई कई जनपदों से आवेदन किया है। जैसे जैसे मेरिट गिर रही है वह अपने मनचाहे जिले में मौका पा रहे है। इस लिए फतेहपुर के लिए वही आ रहा है जिसका और कहीं नाम नहीं आया है। इस लिए पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं आ पा रहे है। उम्मीद है कि अभी इस विषय के लिए चौथी काउंसिलिंग भी बुलानी पड़ेगी।

विज्ञान की 191 सीटों पर मौका आज

पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार विज्ञान विषय के 191 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग शुक्रवार को बुलाई गयी है। सुबह दस बजे से डायट में काउंसलिंग कराई गयी है। कुल 1910 आवेदकों को बुलाया गया है। उम्मीद है कि विज्ञान वर्ग की सीटें भर जाएगी

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST))



3rd Counseling Junior Science Math Teacher Updated by People on Social Media


Imran Khan >>>


फतेहपुर आज की काउँन्सलिँग अपडेट-
विषय- गणित
दिनाँक - 22/08/2014
कुल जनरल सीट 36
कुल उपस्थित जनरल वर्ग छात्र सँख्या- 29
बची सीट 7
कुल ओ बी सी सीट 56
कुल प्रजेन्ट ओ बी सी छात्र सँख्या 39
बची ओ बी सी सीट 17


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.