Sunday, August 3, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

Is Hisaab Se 29334 mein se Lagbhag Vacancies Bhar Chukee Hain  : 29334 - 12000 = 17334

Pehlee Counslling mein 8500, Dusree Counslling mein bhee Lagbhag 8500 Pad Bhar Chuke Hain,
Aur ab approx 12000 Padon ke Liye 3sree Counslling Hogee




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 
***********

जूनियर गणित - विज्ञानं की अच्छी सेलरी ( 4600 ग्रेड पे में सीधी भर्ती और आकर्षक वेतन मान 17140 सभी कैंडिडेट्स को लुभा रहा है )
और अगर 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 7 फीसदी और बढ़ता है जूनियर शिक्षकों की सैलरी 36000 - 38000 प्रति माह (एच आर ए  आदि समेत ) तक हो जाएगी ।
मात्र 21 की ट्रेनिंग के बाद पूरी सैलरी मिलने के लालच आदि ने प्राइमरी शिक्षकों / प्राइमरी शिक्षक भर्ती के प्रति इच्छुक शिक्षको को इस भर्ती के प्रति
आकर्षित कर लिया है , और कोई भी व्यक्ति मौका नहीं छोड़ रहा है ।

पहले से काम कर रहे प्राइमरी बी टी सी / विशिष्ट बी टी सी शिक्षक सभी भर्ती की रेस में है और जिन लोगो ने 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक के लिए आवेदन किया था , उसमे से तमाम अभ्यर्थी इस भर्ती की दौड़ में है

कारण 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी भी फंसी हुई है , उसके बाद 6 महीने की ट्रेनिंग ( कुछ लोगों के अनुसार यह 6 महीने
की ट्रेनिंग भी 6 महीने में न होकर अतिरिक्त समय लेगी , जैसा की बी टी सी का दो वर्षीय कोर्स भी अतिरिक्त समय लेता है तो ऐसे में 72825 शिक्षकों
की तादाद को देखते सभी काम समय से पूर्ण हो जाएँ , इस पर थोड़ा संदेह है )

बहुत से अभ्यर्थी लगभग 17000 पदों की बात सुनकर भौचक्के हैं , क्यूंकि अभी हाल फ़िलहाल की ख़बरों में कुछ कम पदों के भरे जाने की सूचना थी ।


मेरे ख्याल से -
रिशफलिंग सभी सामान्य वर्ग में आने वालों को मौका देकर के ही की जानी चाहिए , और जो जनरल कट ऑफ़ में आये उसके बाद कट ऑफ गिरती है
तो फिर सभी सामान्य वर्ग के लोगो को मौका देकर ही जनरल के पद भरे जाने चाहये और उसके बाद रिशफलिंग की जानी चाहये ।
और आशा है ऐसा ही हो रहा होगा 


************


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है

 See News :-
गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली 

लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 12 हजार से अधिक पद दूसरी काउंसलिंग के बाद भी खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है। गणित-विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मिलने के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट सूची जारी की गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग रखी गई। इसमें भी सभी पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए।

News Sabhaar : Amar Ujala (3.8.14)



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.