Friday, August 29, 2014

72825 Shikshkon Kee Bhartee Kaa Sashnadesh

72825 Shikshkon Kee Bhartee Kaa Sashnadesh






Source : As per inormation provided by people on Social Media and Internet.
****************
काउंसलिंग के लिए चयनित लिस्ट जिले में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टीईटी अंकों के घटते क्रम में तैयार की गई है। दो अभ्यर्थियों के अंक समान होने की स्थिति में अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। समान आयु पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार लिस्ट तैयार की गई है। यदि जिले की कट ऑफ से अधिक किसी के नंबर हैं लेकिन उसके बावजूद चयनित लिस्ट में नाम नहीं है तो उसके लिए 29 से 31 अगस्त तक डायट और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कब-किसकी काउंसिलिंग
- 29 अगस्त-सभी विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षा मित्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिला अभ्यर्थी
- 30 अगस्त-सामान्य और ओबीसी वर्ग की महिला अभ्यर्थी
- 31 अगस्त-सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी

ये दस्तावेज जरूर लाएं
काउंसलिंग स्थल पर सभी जरूरी मूल दस्तावेज और उनकी छायाप्रति लेकर पहुंचें। सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र शामिल हैं। पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ भी जरूर लेकर जाएं।
navbharattimes.indiatimes.com (29.8.14)

1 comment:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.