Wednesday, August 27, 2014

72825 Teacher Recruitment - First Cut Off , TET Marks 100 and above have a chance

72825 Teacher Recruitment - First Cut Off   , TET Marks 100 and above have a chance
 शिक्षक भर्ती : पहली मेरिट में टफ है रेस
टीईटी में 100 से ज्यादा अंक तभ्‍ाी मिलेगा मौका

 RANK, CUT-OFF AND COUNSELLING NEWS
RANK ON WEBSITE STILL NOT DISPLAYED, AND TODAY IS HIGH CHANCE FOR DISPLAYING MERIT OF OFFICIAL WEBSITE - WWW.UPBASICEDUBOUARD.GOV.IN
 
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की पहली मेरिट की रेस बेहद टफ है। एक-एक अभ्यर्थी के कई-कई जिलों से आवेदन के कारण दावेदारों की संख्या बहुत अधिक होने से विभाग को मेरिट बनाने में पसीने छूट रहे हैं। कुल आवेदनों के हिसाब से एक पद के 95 दावेदार हैं। बहरहाल संभावना जताई जा रही है कि पहली मेरिट में टीईटी में 100 से अधिक अंक पाने वालों को ही मौका मिल सकता है।
72,825 पद के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। यह संख्या इतनी अधिक है कि पहली मेरिट में 150 अंकों की टीईटी में 100 से कम अंक वालों को मौका मिलने की कम ही उम्मीद है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर चुका है। बस इसके लिए मेरिट जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नवंबर 2011 से शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब यह भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है
News Sabhaar : अमर उजाला(27.08.14)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.