Monday, August 25, 2014

बहुत बड़ी खुश खबरी : टी ई टी शिक्षकों की काउंसेलिंग इसी हफ्ते , शासनादेश जारी

बहुत बड़ी खुश खबरी : टी ई टी शिक्षकों की काउंसेलिंग इसी हफ्ते , शासनादेश जारी

आज सोशल मीडिया पर ये खबर छाई हुई है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी हो गया है
और कल  शाम को रैंक जारी  होने की बात सामने आ रही है










उसके अगले दिन 27 August 2014 ko कट ऑफ जारी होने और  29/30 तारिख को होम डिस्ट्रिक्ट में काउंसेलिंग व्  30/31 ko बाहरी अन्य  जिलों में काउंसलिंग की बात सामने आयी है ,

अब शासनादेश अपनी आँखों से कल तक इन्तजार कर खुद ही देखें

सभी लोगों को बधाई

*********************************
जहाँ नियुक्ति पत्र पहले मिलेगा उसको ध्यान रखना पडेगा ,
जूनियर भर्ती की सीट सुरक्षित रहे  , और प्राइमरी में पहले नियुक्ति पत्र मिलता है तो तब तक उसमें हाथ आजमाने का मौका मिलना चाहिए


जूनियर आवेदकों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा हो जाने से प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में समस्या का हल कुछ न कुछ तो प्रशासन सोच ही रहा होगा

मेरे ख्याल से शायद सचिव इस समस्या को हल करें

जूनियर भर्ती पर स्टे होने से नियुक्ति पत्र फ़िलहाल अटका हुआ है 


******************
Good Posts frm FB :
Dherendra Tripathi
मैं फेसबुक में लोगो के कॉमेंट पढ़ रहा हु की जो लोग जय आर टी में काउंसिलिंग करा चुके हैं उन्हें पी आर टी में नहीं आना चाहिए अथवा दो नावों में पैर नहीं रखना चाहिए या दोनों हाथों में लड्डू नहीं पकड़ना चाहिए मैं उनसे पूछना चाहता हूँ की बेरोजगारी में कोई भी व्यक्ति बहुत सारे विभागों में फॉर्म भरता है किसी एक पोस्ट को नहीं पकड़ के बैठ जाता है जब तक अपॉइंटमेंट लेटर नहीं मिल जाता है जूनियर को primary की kaunciling में जाने का पूरा हक़ हैं

 ************
अगर जूनियर व् प्राइमरी दोनों ही सुरक्षित रहें तो कैसा रहेगा



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.