Thursday, August 28, 2014

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

*******************************

इलाहाबाद :
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने के बाद से हजारों बेरोजगार पशोपेश में है।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तमाम आवेदक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे 29 हजार में बने रहें या 72,825 के लिए काउंसिलिंग कराएं।यहां तक की विज्ञान और गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके कई आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्र वापस लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं

ताकि वे 29 अगस्त से शुरू हो रही 72,825 की काउंसिलिंग में शामिल हो सकें।दरअसल 29,334 अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को बाहर करने का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने भी इसके खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया तो नहीं लेकिन नियुक्तिपत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है

इससे हजारों अभ्यर्थी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि 29,334 की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं। इसकी चयन सूची जारी नहीं होने से भी अभ्यर्थियों की आशंका बढ़ी है।नैनी के प्रभात साहूू, बघाड़ा के सुभाष पटेल, नीतू सिंह और कानपुर के श्रवण कुमार जैसे तमाम अभ्यर्थी हैं जो अपने सर्टिफिकेट 29 हजार की भर्ती के लिए जमा कर चुके हैं

और अब 72,825 की काउंसिलिंग में हिस्सा लेना चाहतेहै। लेकिन इसी के साथ 29 हजार से अपना अभ्यर्थन वापस भी नहीं लेना चाहते। जबकि बेसिक शिक्ष परिषद ने साफ कर दिया है कि एक अभ्यर्थी को एकसाथ दो-दो भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
-29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग कराककर सर्टिफिकेट जमा करने वाले जो अभ्यर्थी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अपने दस्तावेज वापस चाहते हैं उन्हें इसके लिए शपथपत्र देना होगा। दस्तावेज वापसहोने के बाद 29,334 की भर्ती में उनके नाम पर विचार नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.