Wednesday, August 6, 2014

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

BTC, 10000 BTC PRT Recruitment,
बुलंदशहर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डायट कार्यालय का घेराव किया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डायट प्राचार्य काउंसलिंग में विलंब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग कराकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दिलाई जाए।

मंगलवार को टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य एमसी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन व केंद्रीयकृत काउंसलिंग का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हमें 31 अगस्त तक ज्वाइनिंग दी जाए। 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए, आन लाइन डाटा एवं प्रत्यावेदन को अतिशीघ्र सही कराया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं कराया गया तो टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों को आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। अभ्यर्थियों ने बाइक रैली भी निकाली। प्रभारी डायट प्राचार्य ने सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र काउंसलिंग कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अमरपाल लोधी, देवेन्द्र सिंह लोधी, अरविन्द शर्मा, रामवीर शर्मा, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 10:26:32 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 10:26:41 PM)
**************************************

धरने पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी

गोरखपुर : बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे। इस दौरान वह शासन के निर्देशों के अनुरूप महिला तथा विकलांग सहायक अध्यापकों के विद्यालय चयन का विकल्प जारी करने तथा अविलंब नियुक्ति पत्र सौंपने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, नवल किशोर मिश्र, श्रवण कुमार यादव, अखिलेश कुमार, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा, उर्मिला सिंह, नीतू सिंह, कनुप्रिया, सोनी सिंह, यशोदा देवी, ज्योति वैश्य आदि मौजूद थे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Aug 06,2014 01:33:05 AM | Updated Date:Wednesday,Aug 06,2014 01:33:05 AM)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.