Saturday, August 2, 2014

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती


BTC, 15000 BTC PRT Recruitment
आवेदन अगले हफ्ते से वर्ष-2011 व अन्य बैच के बचे अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन ऑनलाइन करना होगा आवेदन, सितम्बर में होगी नियुक्ति बीटीसी करने वाले जिले में नियुक्ति को प्राथमिकता : सचिव

 इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को अगले माह 15 हजार और शिक्षकिशक्षिकाएं मिलने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से लिये जाने की संभावना है। इसमें बीटीसी-2011 व अन्य बैच के बचे हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र 15 दिनों तक ऑनलाइन लिये जाएंगे, उसके बाद उनकी जांच होगी। सितम्बर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी और उसके बाद संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी उनको नियुक्ति पत्र देंगे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अभ्यर्थी ने जिस जिले से बीटीसी किया होगा। अगर वह उस जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन करता है तो उसे प्राथमिकता मिलेगी जबकि सीट रिक्त रहने पर ही दूसरे जिलों में नियुक्ति मिल सकेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.