Tuesday, September 9, 2014

BTC Admission : डायट व कॉलेज ऑनलाइन आवेदन लेकर देंगे दाखिला

BTC Admission : डायट व कॉलेज ऑनलाइन आवेदन लेकर देंगे दाखिला
बीटीसी में दाखिले की बदलेगी प्रक्रिया


लखनऊ। राज्य सरकार दो वर्षीय कोर्स बीटीसी में दाखिले की प्रक्रिया बदलने जा रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी कॉलेज बीटीसी में दाखिले के लिए कॉलेजवार ऑनलाइन आवेदन लेंगे। इसके आधार पर वे मेरिट जारी करते हुए दाखिला देंगे। निजी कॉलेज प्रबंधन दाखिले में आरक्षण नियमों का पालन करेगा व शासन से तय फीस ही लेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है। एससीईआरटी से इसका प्रस्ताव मांगते हुए जल्द आदेश जारी करने की तैयारी है। नई व्यवस्था सत्र 2014-15 से ही लागू करने की तैयारी है।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए बीटीसी करने वालों की मारामारी रहती है। मौजूदा समय बीटीसी की 45,200 सीटें हैं। इसमें डायटों में 10,450 और 695 निजी बीटीसी कॉलेजों में 34,750 सीटें हैं। मौजूदा समय एससीईआरटी दाखिले के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन आवेदन लेते हुए मेरिट जारी करता है। टॉप मेरिट वालों को डायटों व कम मेरिट वालों को निजी कॉलेजों में दाखिला देने की व्यवस्था है। एससीईआरटी के निर्देश पर ही डायट निजी कॉलेजों में छात्रों को दाखिले के लिए भेजते हैं। संबद्धता देने का चूंकि कोई कैलेंडर नहीं है इसलिए निजी कॉलेजों में छात्रों को सालभर भेजा जाता रहता है। कभी-कभार तो स्थिति यह हो जाती है कि समय से छात्र न मिलने से कॉलेज प्रबंधन हाईकोर्ट में चला जाता है।
नई व्यवस्था
•डायट व कॉलेज अलग-अलग लेंगे ऑनलाइन आवेदन
•आवेदन के आधार पर कॉलेजवार मेरिट का होगा निर्धारण
•मेरिट बनाने में आरक्षण नियमों का होगा पूरा पालन
•सीट खाली रहने पर एससीईआरटी की नहीं होगी जवाबदेही
•सरकार से निर्धारित फीस से अधिक नहीं ले सकेंगे कॉलेज

41 हजार होगी फीस
निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस करीब 41 हजार रुपये सालाना तय करने पर सहमति लगभग बन चुकी है। राज्य स्तरीय समिति के सुझाव पर शासन इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने वाला है। आदेश जारी होने के बाद निजी कॉलेज प्रबंधन तय फीस ही ले सकेगा। अधिक फीस लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


News Source Sabhaar : Amar Ujala News paper (9.9.14)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.