Wednesday, October 8, 2014

हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, 
इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, 
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावियों को लैपटॉप की सौगात मिलेगी। सरकार की मंशा है कि बचे हुए 45 हजार लैपटॉप हर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टापर्स को बांट दिए जाएं। हर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को समान संख्या में लैपटॉप बांटने का इरादा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक हर जिले में हाईस्कूल व इंटर में से प्रत्येक के लगभग तीन सौ टॉपर्स को लैपटॉप देने का विचार है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने पर प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। 1समाजवादी पार्टीके चुनावी घोषणापत्र पर अमल करते हुए अखिलेश सरकार ने वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को लैपटॉप बांटे थे। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) से 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे। इनमें से 1435351 लैपटॉप वर्ष 2012 में और 1321 बीते 21 अगस्त को बांटे गए। अभी जिलों में तकरीबन 45 हजार लैपटॉप बचे हैं। इनके अलावा 18 हजार लैपटॉप एचपी के गोदाम में पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा थी कि जिलों में बचे और एचपी के गोदाम में पड़े लैपटॉप को वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को बांट दिया जाए। 1इस प्रस्ताव पर आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति यह थी कि एचपी से लैपटॉप सिर्फ इंटर पास करने वाले छात्रों को बांटने के लिए खरीदे गए थे जबकि अब हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप बांटने की पेशकश की जा रही है। इस लिहाज से यह नई योजना है। नई योजना के लिए लैपटॉप खरीद का दो साल पुराना आर्डर मान्य नहीं है क्योंकि जो लैपटॉप खरीदे गए थे, उनके दाम बीते दो वर्षो में कम हुए हैं। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब जिलों में बचे हुए 45 हजार लैपटॉप को प्रत्येक जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को बांटने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।6बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

News Source : Jagran (8.10.14)



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.