Friday, November 21, 2014

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं। आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे। प्रवक्ता गणित पद के लिए 130 सवाल होंगे। जिसमें 100 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे। परीक्षा के सभी विषयों का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके दावे के आधार पर पूर्णतया औपबंधिक रूप से स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस पद के लिए 24 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख प्रमाणपत्रों के साथ प्रस्तुत करना होगा। अभिलेख पूर्ण न हुए तो साक्षात्कार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1ये हैं विषय : अर्थशास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, बीएड, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, संगीत गायन, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, कृषि, शारीरिक शिक्षा, भूगर्भ विज्ञान एवं कंप्यूटर विज्ञान।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.