Wednesday, November 5, 2014

72825 Teacher Recruitment

>>>> ब्रेकिंग न्यूज़ <<<<<<. '


Social MEDIA PAR HAMARE KUCH JAGRUK TET MORCHA SADASYON MR NIRAHUA AADI NE YEH SOOCHNA DEE HAI.

KHABAR KI PUSHTI SAMBANDHIT VIBHAG KE ADHIKARIYON SE KAR SAKTE HAIN
साथियों !72825 शिक्षक भर्ती की तृतीयकाउंसलिंग से सम्बंधित काफी समस्याओंका निवारण हो चुका है,,,SCERT निदेशकश्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवंइस भर्ती से सम्बंधित तकनीकी स्टाफ केसाथ हुई अंतिम निर्णायक वार्ता केअनुसार निम्न तथ्य सामने आये हैं-

(1) 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती मेंचयन का आधार 'पहले आओ-पहले पाओ' केआधार पर ना होकर 'टेट मेरिटवरीयता क्रम' के अनुसार होगी,,अर्थातमेरिट रिसफ्लिंग होगी जिसके तहतकिसी भी जनपद में टेट मेरिटकी वरीयता के आधार परही अभ्यर्थियों का चयन होगा और अधिकअंक वाला अभ्यर्थी कम अंक वालेअभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा। इस प्रकारकाउंसलिंग करवा चुकेअभ्यर्थी अभी अंतिम रूप से चयनितनहीं माने जाएँगे बल्कि उन्हें चयनप्रक्रिया में शामिल मानते हुए उनके टेटअंकों को वरीयता दी जायेगी।

(2) कुछ अभ्यर्थियों की समस्या यह हैकी उनका कट ऑफ सम्बंधित जनपद में होनेके बावजूद उनका डाटा शो नहीं कररहा है, ऐसे अभ्यर्थी अपने विवेकानुसारसम्बंधित जनपद में 'औपबंधिक काउंसलिंग'करवा सकते हैं, किन्तु उनका अंतिमनिस्तारण चौथी काउंसलिंग के बादही किया जाएगा।

(3) कट ऑफ पर इस समय काफी शंशयबना हुआ है, इस सम्बन्ध में SCERT निदेशकश्री विक्रम सिंह जी नेबताया कि तीसरी काउंसलिंग में जनपदकी कुल सीटों के सापेक्षही अभ्यर्थियों को बुलाया गया है किन्तुउस जनपद में काउंसलिंग करवा चुकेअभ्यर्थियों के नाम हटाकर कट ऑफनिकाली गई है जिसके कारण सीटें कमहोने के बावजूद कट ऑफ नीचे आयी है।अर्थात, मान लीजिये की किसी जनपद में1000 सीटें थीं और काउंसलिंग में 500सीटें भर गयीं, इस बार 1000 पदों केसापेक्षही अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा लेकिनकाउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के नामहटाए गए हैं जिसके कारण निम्न क्रम केअभ्यर्थियों का नाम इस बार काउंसलिंगसूची में आएगा।

(4) तीसरी काउंसलिंग में फोटोस्टेटदस्तावेजों से काउंसलिंग करवानेकी सुविधा मात्र उनअभ्यर्थियों को मिलेगी जिन्होंने जूनियरऔर प्राथमिक दोनों जगह आवेदनकिया था और दोनों भर्तियों मेंकाउंसलिंग करवाना चाहते हैं। किन्तु ऐसेअभ्यर्थियों को भी किसी एक जनपद मेंही काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा।

(5) जिन जनपदों मेंरिक्तियों की संख्या शून्य दिखाई पड़रही है वहां भी 'मेरिट रिसफ्लिंग'प्रक्रिया के तहत कोई अभ्यर्थी, जिसकेटेट प्राप्तांक उस जनपद में काउंसलिंगकरवा चुके किसी अभ्यर्थी से अधिक हैं,वह उस जनपद में जाकर अपनी काउंसलिंगकरवा सकता है,,,ऐसा अभ्यर्थी अपने सेनिम्न क्रमांक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेसकरेगा अर्थात अब किसी जनपद मेंकाउंसलिंगकरवा चुका अभ्यर्थी भी अनंतिम सूची में'ओवरफ्लो' का शिकार हो सकता है।.फिलहाल टेटमोर्चा प्रतिनिधि अपनी अगली रणनीति बनानेऔर कल से प्रारम्भ होने वाली काउंसलिंगकी तैयारी करने हेतु अपने-अपने जनपदको रवाना हो चुके हैं। किसी प्रकारकी संशोधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंतअपडेट किया जाएगा।जय हिन्द-जय टेट।।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.