Saturday, November 8, 2014

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर


72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT LATEST BREAKING NEWS
अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं संभाल सके बढ़े काउंटर

पयागपुर(बहराइच) : प्रदेश में चल रही टीईटी 2011 उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक काउंसिलिंग के तृतीय चक्र के तीसरे दिन कला वर्ग में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। गुरुवार को मची अफरातफरी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पीएसी बल लगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या बढ़ाने के कारण आवेदकों एवं उनके तीमारदारों को अपेक्षाकृत कम मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चल रही भर्ती प्रक्रिया के दो चक्र काउंसिलिंग के बावजूद लगभग तीन हजार सीटें लाक नहीं हो पाई थी। बुधवार को शिक्षामित्र व विशेष चयन तथा गुरुवार को अनारक्षित महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण कई बार अफरातफरी मची थी। 

जिसके मद्देनजर डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद द्वारा पीएसी बल मंगाने व काउंसिलिंग काउंटरों की संख्या पांच से ग्यारह कर देने से स्थिति नियंत्रित हो पाई। प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग में साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण कुल ग्यारह काउंटर पर डायट प्रवक्ताओं डॉ.डीबी सिंह, रामकुमार सैनी, सोमनाथ चौधरी, चंद्रबली प्रसाद, एके सिंह, ऊषा शुक्ला, मीनाक्षी सिंह, बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, फूलचंद्र, बृजलाल, रामकुमार, आशीष सिंह, लिपिक कृपाशंकर, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र तिवारी, विनोद यादव सहित पंद्रह स्थानीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। थानाध्यक्ष पयागपुर संजय दूबे, एसआई पवन सिंह, दो महिला सिपाही सहित अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे। दूसरी ओर शुक्रवार भोर होते ही आवेदकों तथा उनके सैकड़ों वाहनों की कतार के कारण आवागमन बाधित होने लगा। लालकोठी चौराहे के पास वाहनों की आवाजाही के कारण दिन में कई बार आधा-आधा किलोमीटर तक जाम लगा रहा। काउंसिलिंग में उमड़ रही भारी भीड़ का फायदा उठाकर तीन पन्ने के फार्म सौ-सौ रुपये में आज भी बिके। स्थानीय दुकानदारों की लंबी लाइन पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ से डायट परिसर के आसपास मेला जैसा माहौल दिन भर बना रहा। पैंतौरा मोड़ पर अस्थाई टैक्सी व तांगा स्टैंड पर वाहनों की भारी भीड़ थी।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.