Tuesday, November 18, 2014

तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद,

तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद,

एससीईआरटी को सभी जिलों से मिला ब्यौरा

प्रशिक्षु शिक्षकों के 22 % पद खाली


कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला शीघ्र

खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था। पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है। इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।

इन जिलों की हुई बैठक ः

एटा, कासगंज, उन्नाव, संतरविदास नगर, रायबरेली,, देवरिया, संतकबीर नगर, ललितपुर, बांदा, महोबा, संभल, रामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, कौशांबी, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, बदायूं, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, महराजगंज, आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर व लखीमपुर खीरी।

1 comment:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.