Sunday, November 9, 2014

शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान

शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान

रविवार को दिया कराने का आश्वासन 
समय से पहले कार्यालय बंद 

आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। मगर, कराने वाले समय से पहले ही कार्यालय बंद कर चले गए। अंतिम समय में पहुंचे अभ्यर्थियों को ताला लगा देखकर हैरानी हुई। उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो उन्हें रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।डायट कार्यालय में शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। इस वर्ग में पांच पद रिक्त हैं। सुबह से ही एक-एक करके अभ्यर्थी आ रही थीं। शाम चार बजे तक सात अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। शिक्षक और डायट कर्मचारियों ने सोचा कि अब कोई नहीं आएगा। इसलिए वह समय से पहले कार्यालय में ताला लगाकर चले गए। उनके जाने के कुछ देर बाद कुछ अभ्यर्थी पहुंची। मगर, कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। अभ्यर्थियों ने कहीं से एक कर्मचारी का फोन नंबर तलाश कर उनसे बात की। इस पर उन्होंने रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।6शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन 16शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हुए परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन 1
समय से पहले कार्यालय बंद 22

आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। मगर, कराने वाले समय से पहले ही कार्यालय बंद कर चले गए। अंतिम समय में पहुंचे अभ्यर्थियों को ताला लगा देखकर हैरानी हुई। उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो उन्हें रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।डायट कार्यालय में शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग थी। इस वर्ग में पांच पद रिक्त हैं। सुबह से ही एक-एक करके अभ्यर्थी आ रही थीं। शाम चार बजे तक सात अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। शिक्षक और डायट कर्मचारियों ने सोचा कि अब कोई नहीं आएगा। इसलिए वह समय से पहले कार्यालय में ताला लगाकर चले गए। उनके जाने के कुछ देर बाद कुछ अभ्यर्थी पहुंची। मगर, कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। अभ्यर्थियों ने कहीं से एक कर्मचारी का फोन नंबर तलाश कर उनसे बात की। इस पर उन्होंने रविवार को काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया।6शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग को पहुंचे अभ्यर्थी हु परेशान16रविवार को दिया कराने का आश्वासन

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.