Thursday, November 6, 2014

इंतजार खत्म, आज कला महिला ओबीसी, एससी की बारी

इंतजार खत्म, आज कला महिला ओबीसी, एससी की बारी

Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 06:31 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 06:31 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से शिक्षक बनने की चाह में आ रही तमाम अड़चनों को झेल रहे आवेदकों का इंतजार दिन गुजरने के साथ ही खत्म होता जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन की तीसरी काउंसिलिंग के तीसरे दिन महिला कला एससी, ओबीसी की अभ्यर्थियों को शुक्रवार को डायट पर बुलाया गया है। खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदक काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में खाली पड़े सहायक शिक्षकों के पदों को भरने के लिए 72825 पदों पर प्रदेश व्यापी रिक्तियां निकाली थीं। इस शिक्षक चयन प्रक्रिया में सत्ता परिवर्तन के बाद कई मुश्किलें आई और आवेदकों को निरंतर परेशानियां झेलनी पड़ी। लगातार इंतजार से परेशान आवेदकों ने टीईटी संघर्ष मोर्चा बनाकर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस पर जुलाई अगस्त माह में प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया ने गति पकड़ी थी। शासन ने दो दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम आनन फानन में पूरा कराया था। हाईमेरिट के चलते दो दौर की काउंसिलिंग में कम आवेदक ही सम्मिलित हो पाए थे। जनपद में भी निर्धारित 100 पदों के सापेक्ष केवल 70 ने ही प्रक्रिया को पूर्ण किया था। खाली सीटों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विगत दिनों तीसरी काउंसिलिंग कराने का फरमान जारी किया था। 5 नवंबर से शुरू हुई तीसरी काउंसिलिंग के पहले दिन केवल 2 आवेदकों ने प्रक्रिया को पूर्ण किया था। गुरुवार को महिला कला सामान्य के पद खाली न होने के चलते काउंसिलिंग नहीं कराई गई थी। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर काउंसिलिंग का दौर डायट पर शुरू होगा। शुक्रवार को महिला कला ओबीसी, एससी श्रेणी की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया है। इस श्रेणी में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे।

News sabhar Jagran

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.