Tuesday, November 4, 2014

सचिवालय कर्मचारियों के सीयूजी मोबाइल में होगी मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा

सचिवालय कर्मचारियों के सीयूजी मोबाइल में होगी 
मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा
खुशखबरी


Good News for UP State Government Employees

Central Govt. Organization kee Tarj Par Ab UP Mein Bhee Phone , Internet, News Paper Allowance Milegaa

Lekin Abhee LTC , Medical  Allowance, Transport Allowance ke Maamle Mein Rajya Karmee, Kendriye Karmeeyon Se Peeche Hain




राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्य कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार सचिवालय कर्मियों की तरह उन्हें भी नि:शुल्क क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) मोबाइल सेवा और मासिक अखबार भत्ते की भेंट देने की तैयारी में है। उधर, सचिवालय कर्मियों को उनके सीयूजी मोबाइल पर नि:शुल्क इंटरनेट और एसएमएस सुविधा मिलने जा रही है।1प्रदेश के लगभग 18 लाख कर्मचारियों को यह सुविधा देने के लिए वित्त विभाग ब्यौरा जुटा रहा है। सरकार सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व अधिकारियों को मोबाइल और अखबार भत्ता देती है। इसी आधार पर राज्य कर्मचारी श्रेणीवार सचिवालय कर्मियों के समकक्ष कर्मचारियों के लिए यही सुविधा मांग रहे हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सचिवालय कर्मियों को उनके सीयूजी मोबाइल पर मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी इंटरनेट और एसएमएस उपभोग की सीमा तय नहीं है। सरकार सचिवालय कर्मियों को सीयूजी सुविधा के अलावा बाहरी नंबरों पर बात करने के लिए हर महीने वरिष्ठता क्रम के अनुसार टॉपअप सुविधा देती है। उनके एक अखबार का बिल भुगतान भी सरकार ही करती है। 1कितने का टॉपअप 1कंप्यूटर सहायक, विधान भवन रक्षक और सहायक समीक्षाधिकारी-50 रुपये, समीक्षा अधिकारी और अनुभाग अधिकारी-100 रुपये, अनुसचिव और उप सचिव-150 रुपये और संयुक्त सचिव को 200 रुपये प्रतिमाह का टॉपअप देती है। चतुर्थ श्रेणी सचिवालय कर्मियों को 125 रुपये प्रति माह फोन भत्ता और एक अखबार के बिल का भुगतान होता है। बीएसएनएल प्रत्येक तीन महीने पर 100 रुपये का अतिरिक्त टॉपअप देता है। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सचिवालय कर्मी मुफ्त इंटरनेट और एसएमएस सुविधा की मांग अरसे से कर रहे थे।

News Sabhar : Jagran (4.11.14)




News Sabhaar : Jagran (4.11.14)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.