Friday, November 14, 2014

टी ई टी मेरिट और शिक्षक भर्ती

टी ई टी मेरिट और शिक्षक भर्ती
72825  Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
आजकल  बहुत से टेट पास अभ्यर्थी कट ऑफ हाई जाने की चिंता में हैं और दुखी भी हैं ,
ब्लॉग पर कमेंट  के माध्यम से कुछ खास सदस्य बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां रोजाना देते हैं , और वे भी अपनी भर्ती को लेकर चिंतित हैं ।

आज दो महत्वपूर्ण और अच्छी ख़बरें आयी हैं , प्राथमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम व् द्वितीय काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थीयों को जल्द नियुक्ति पत्र
दिए जाने की बात सामने आयी है , वहीँ दुसरी तरफ जूनियर भर्ती में कंडीशनल नियुक्ति पत्र (हाई कोर्ट में मांग रखकर ) देने की बात आयी है या फिर हाई कोर्ट से मामला क्लियर करा कर नियुक्ति पत्र देने की न्यूज़  है ।

एक और बात है कि जूनियर नियुक्ति मोर्चा ने सचिव से बात की और उन्हें आश्वासन मिला है की जल्द ही हाई कोर्ट से रास्ता निकाल कर भर्ती प्रारम्भ की जाएगी ।
अगर जूनियर भर्ती में नियुक्ति पत्र देने जारी हो जाते हैं तो स्वत : दस बारह हज़ार (संख्या थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है , ज्यादा के चांसेस हाई हैं ) अभ्यर्थी 72825 प्राथमिक भर्ती से हट जायेंगे और मेरिट में गिरावट आएगी ।

कुछ लोग (सोशल मीडिया पर ) धांधली वाली बात भी बता रहे हैं विशेषकर जब अटेस्टेड फोटो कॉपी से काउंसलिंग शुरू हुई है , और इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एन आई सी वेब साईट चयनितों के टेट रोल नंबर , मार्क्स के साथ डिटेल डालने की बात उठा रहे हैं , साथ ही टेट मार्क्स की सी डी ऑनलाइन करने को भी कह रहे हैं ।
वास्तव में पारदर्शिता अधिक से अधिक शुरू से ही बरती जाये , तो सही लोगों को मौका मिलेगा और कुछ कम मेरिट वालों को भी लाभ मिल सकता है , अगर
कोई धांधली वाला  अभ्यर्थी  (अगर कोई हो तो) बहार होता है ।

कुल मिलाकर आज की दोनों ख़बरें टेट पास अभ्यर्थीयों के लिए थोड़ी राहत ले कर आयी हैं ।


3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Agar kisi ko bhi TET-2011 me pass candidate ki list chahiye too aap mujhse contact kar sakte hai
    Aur apni email if send kar dijiye mai usko mail kar dunga...
    Meri email id-chetan1287@yahoo.com
    And cintact no- 08390180360, 09012228373.
    Thanks and gud bye friends...
    Aapka din subh ho....

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.