Sunday, December 21, 2014

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR


कौन कहता है की इस सरकार ने जॉब नहीं दिए ? ध्यान से देखिये बहुतो की ज़िन्दगी में रोनक भी आई है ...

१. पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को इस सरकार ने १८-१८ घंटे तक काम करवाया .

२. साइबर कैफ़े वालो ने शायद ही कभी इतना कमाया हो .

३. छोटी छोटी फोटोकॉपी की दुकान चलाने वालो को कमाई का मौका मिला ...

४. खाली बैठे वकीलों को रोजगार मिला .

५. उत्तर प्रदेश की पुलिस को काम मिला ..शायद ही लखनऊ पुलिस ने कभी इतनी लाठिया बेरोजगारों पर कभी बरसाई हो .

६. अनशन धरने के कारण चारबाग और विधान सभा के छोटे मोटे रेहड़ी वालो की अच्छी आमदनी हुयी .

७. काउन्सलिंग के कारण छोटे छोटे शहरो जैसे पीलीभीत , संभल , आदि के भोगोलिक वातावरण से आपका परिचय हुआ और वहां के छोटे मोटे गेस्ट हाउस को कमाई का मौक़ा मिला , साथ ही साथ वहाँ के रिक्शावालो को मनमाफिक किराया मिला .

८. रोडवेज बस के साथ साथ रेलवे के कमाई में वृधि हुयी .

९ . कई बेरोजगारों ने आपके द्वारा मिले चंदे से फर्स्ट टाइम वातानुकूलित ट्रेन में सफ़र किया और ऐसे ही होटल्स में रुकने का सोभाग्य प्राप्त किया .

१० . आप लोगो को फेसबुक चलाना आया और तो और जिसकी घर में कभी कोई नहीं सुनता ऐसी महान आत्माओं को फेसबुक ग्रुप के एडमिन बनने का सोभाग्य प्राप्त हुआ .

११ . कोर्ट में कैसे काम काज चलता है आपको घर बैठे जानकारी हुयी और तो और आप घर बैठे क़ानून के जानकार बने .

१२ . कौन सा ग्रुप किसका सगा है यह पता चल गया आपको

१३ . कौन सरकार का सगा है और उसके लिए ये क्या क्या कर सकते हैं ये भी इसी भर्ती से आपको पता चल पाया \

१४ वोट बैंक की पॉलिटिक्स क्या होता है, शिक्षा मित्र और कानून क्या है यह समझ आ गया होगा
कोर्ट में आम सही इंसान को कैसे डेट पर डेट दी जाती है , और अवैध लोग कैसे इस डेट पर डेट का लाभ उठाते हैं यह समझ आ गया होगा

जिन टेट मेरिट वालों की आज से तीन साल पहले नियुक्ति हो जानी थी , क्या कोर्ट उनको पिछले तीन साल की सेलरी , वेतन भत्ते के साथ बहाल कर सकती है ।
क्या उनको मानसिक परेशानियों का मुआवजा मिल सकता है
और जूनियर शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग करने वालों को काउंसलिंग की तिथि से लाभ मिल सकता है ।

अगर यह सब मिल जाये तो आम इंसान को कोई परेशानी होगी , न कोई अनशन करेगा और नियम कानून से खिलवाड़ भी नहीं होगी

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.