Friday, January 16, 2015

BTC COUNSELING, फरवरी के पहले सप्ताह तक विशेष कोड को करें इंतजार

BTC COUNSELING,  फरवरी के पहले सप्ताह तक विशेष कोड को करें इंतजार
Publish Date:Fri, 16 Jan 2015 05:51 PM (IST) | Updated Date:Fri, 16 Jan 2015 05:51 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: एक साथ चल रही कई शिक्षक चयन प्रक्रिया के चलते बीटीसी प्रक्रिया से शासन ने ध्यान हटा लिया है। निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को अब विशेष कोड के लिए लंबा इंतजार करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शासन द्वारा बीटीसी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसी स्थिति में आवेदकों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विशेष कोड के लिए प्रतीरक्षारत रहना होगा।
बीटीसी चयन 2013 की प्रक्रिया लगातार लेटलतीफ हो रही है। इस सत्र का प्रशिक्षण शुरू होने के कई माह बाद भी निजी कॉलेजों में सीटों के खाली रह जाने के चलते शासन ने अक्टूबर, नवंबर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया था। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में जनपद में आवेदकों में खासा जोश नजर आया था। 12 दिनों तक चली दूसरे चरण की काउंसिलिंग में लगभग 950 आवेदकों ने भाग लिया था। काउंसिलिंग के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा। लेकिन इसी बीच तीन साल से लंबित पड़ी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया का काम तेजी से शुरू होने के चलते बीटीसी चयन की रफ्तार थम गई। अब शासन को पूरा फोकस शिक्षक चयन प्रक्रिया पर है। शिक्षक चयन प्रक्रिया के काम के चलते फिलहाल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के कार्यालय में बीटीसी चयन के संबंध में कोई काम नहीं हो पा रहा है। शिक्षक चयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शासन बीटीसी की ओर ध्यान लगाएगा। ऐसी स्थिति में अब विशेष कोड के लिए पिछले दो माह से अधिक समय से प्रतीक्षारत आवेदकों को फिलहाल फरवरी के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना होगा। लंबे इंतजार से परेशान आवेदक इस संबंध में कोई जानकारी न मिलने से डायट पर पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां भी उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि विशेष कोड के संबंध में शासन ने कोई पत्राचार नहीं किया है।


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.