Tuesday, January 13, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News 26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग



UPTET SARKARI NAUKRI News



26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

Publish Date:Mon, 12 Jan 2015 11:40 PM (IST) | Updated Date:Mon, 12 Jan 2015 11:40 PM (IST)


26 सौ महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की


********************

231 महिलाओं ने कराई काउंसलिंग
Publish Date:Tue, 13 Jan 2015 01:02 AM (IST) | Updated Date:Tue, 13 Jan 2015 01:02 AM (IST)


231 महिलाओं ने कराई काउंसलिंग

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही चौथी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाचार लिखे जाने तक 231 आवेदकों ने काउंसलिंग करवाई। वहीं देर शाम तक प्रक्रिया जारी थी।

9 जनवरी से चौथी काउंसलिंग शुरू की गई थी। इस बार पहले तीन दिनों तक पुरुष वर्ग और बाद के तीन दिन महिला आवेदकों को शामिल होने के निर्देश दिये गये थे। 12 जनवरी को महिला आवेदकों का पहला दिन होने की वजह से सुबह से ही भीड़ डायट परिसर में जमा होने लगी थी। डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के निर्देश पर भीड़ को देखते हुये दो काउंटर बनाये गये। एक काउंटर पर प्रवक्ता सुनील चतुर्वेदी, विनोद राठौर व दूसरे पर प्रवक्ता प्रियंका यादव, परशुराम शाक्य, बलवीर सिंह व रामेंद्र यादव को जिम्मेदारी दी गयी। प्रवक्ताओं ने सूची के माध्यम से काउंसलिंग शुरू करवायी और महिला आवेदकों के प्रपत्रों को जमा किया। समाचार लिखे जाने तक 231 आवेदकों की काउंसलिंग की जा चुकी थी। वहीं भीड़ होने के चलते देर सायं तक प्रक्रिया जारी थी। प्रवक्ता काउंसलिंग करने वालों की सूची भी तैयार करने में जुट गये थे। डायट प्राचार्य ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी तक काउंसलिंग करवायी जायेगी।

UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.