Saturday, January 10, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - 4th Counseling 72825 Teacher, 72825 Teacher Recruitment काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ / Do Counseling Again


UPTET SARKARI NAUKRI News - 4th Counseling 72825 Teacher, 72825  Teacher Recruitment
काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ
By: Inextlive | Publish Date: Sat 10-Jan-2015 07:01:54



काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ

- चौथे चरण की काउंसलिंग की गाइड लाइन ने किया घनचक्कर

- जनरल में 105 व इससे ऊपर के सभी कैंडिडेट्स को बुलाया

- पहले ही काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने लगाई क्वैरी की झड़ी


allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के की चाहत में टीईटी ख्0क्क् के अभ्यर्थी घनचक्कर बन गए हैं. फ्राइडे से 7ख्8ख्भ् शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हुई चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए जारी गाइड लाइन ने अभ्यर्थियों को पशोपेश में डाल दिया है. दरअसल न्यूनतम कट ऑफ व इससे ऊपर के सभी कैंडिडेट्स को काल कर लिया गया है. इससे फ्राइडे को भारी संख्या में ऐसे कैंडिडेट भी डायट पहुंचे जो पहले ही काउंसलिंग करा चुके हैं. इससे यहां गहमागहमी का माहौल रहा.

दूसरे जिलों में कैसे कराए काउंसलिंग

डायट परिसर में काउंसलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार की काउंसलिंग के लिए क्0भ् व इससे अधिक अंक पाने वाले सभी सभी पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जबकि पहले कट ऑफ का दायरा मैक्सिम व मिनिमम का निर्धारित होता था. इससे भ्रम की स्थिति है. उधर काउंसलिंग के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है. ऐसे में वे दूसरे जिलों में कैसे काउंसलिंग कराएंगे. एक जिले में ही काउंसलिंग कराने में एक दिन पूरा खत्म हो जा रहा है. तीन दिनों में अभ्यर्थी कितने जिलों तक पहुंचेगा. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके डाक्यूमेंट दूसरे जिलों के डायट में जमा हैं. जबकि काउंसलिंग के लिए टीईटी की ओरिजनल मार्कशीट होना अनिवार्य है. ऐसे में दूसरे जिलों से डाक्यूमेंट निकालने में ही लंबा समय लग जाएगा.

काउंसलिंग के लिए उमड़ी भीड़

चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए डायट परिसर में अभ्यर्थियों का रेला सुबह से ही पहुंचने लगा. शासन की ओर से जनरल में न्यूनतम क्0भ् अंक व आरक्षित वर्ग में न्यूनतम 97 अंक वालों को काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति देने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए डायट परिसर पहुंचे. सुबह से लगी अभ्यर्थियों की कतार शाम पांच बजे तक डायट परिसर में डटी रही



News Sabhar : Jagran News paper 10.1.2015


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.