Wednesday, October 7, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - HIMANSHU RANA KA KYA KEHNA HAI SHIKSHA MITRA DHARNE KE BAARE MEIN -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - HIMANSHU RANA KA KYA KEHNA HAI SHIKSHA MITRA DHARNE KE BAARE MEIN 

HIMANSHU RANA NE UTSAH BADANE VAALEE POST HAI, 
LEKIN EK BAAT JO UNHONE KAHEE KI SUPREME COURT MEIN PRAYER KI JAAYEGEE KI 90 MARKS VALON TAK KO CHANCE DO,  JO KI PEHLE 97/105 TET MARKS CUTOFF THEE,  AUR USKE BAAF 90/105. 
SUNA GAYA HAI KI HIMANSHU RANA KE TET MARKS 104 HAIN,  AUR 105 SE 1 ANK KAM HAI. 
VINAY PANDEY BHEE 72825 MEIN SELECT NAHIN HO PAAYE. 
AGAR YE LOG SELECT HO JAATE HAIN,  TO KYA TET KE ANYA LEADER KI TARH HO JAAYENGE. 
TET PASS KE SAMPOORN SAMAYOJAN KO LEKAR INKEE PEHAL HAI,  AUR COURT MEIN ACHHA PRADARSHAN KIYA AUR FILHAAL ACHAYNIT VA TET PASS LOGO KE LEADERS MEIN HIMANSHU RANA TOP PAR HAIN



Himanshu Rana>>>>>

" मानव जब जिद पर आता है , पत्थर भी पानी बन जाता है "

सुप्रभात !!!!!!!!

साथियों नमस्कार ,

कल से मैं देख रहा हूँ कि एनसीटीई को लेकर हौवा बनाया जा रहा है और सबसे ज्यादा आप सभी न्यूज़पेपर को लेकर परेशान हो रहे हैं |

एनसीटीई क्या संशोधन कर सकती है ? 
पहले आप ये पता करिए और संशोधन कहने भर से या मात्र एक पन्ने पर हस्ताक्षर करने से हो जाएगा ये भी पता करिए | खैर सभी बातें सोशल मीडिया पर नहीं होती हैं पर आपसे अहम दो बातें :
संशोधन करके उत्तर-प्रदेश ही नहीं वरन पूरे देश का नुकसान कर सकते हैं ये राजनीतिक दल ?
क्या संशोधन होने के पश्चात हमारे पास भी कोई विकल्प नहीं है ?
संशोधन करके दिखाए एनसीटीई आप लोग चिंता न करें हम भी तैयार हैं , विशवास रखिये आप सभी |
बात रही दकियानूसी बातों कि तो आपको अवगत करा दूँ एनसीटीई का काउंटर जो माननीय उच्च न्यायालय में लग चूका है वो यथार्थ है अब एनसीटीई अपनी बात से पलट नहीं सकती है क्यूंकि ये विधिक कार्य है और माननीय उच्च न्यायालय की वृहद पीठ के आदेश में भी उल्लेखित है कि एनसीटीई चाहे तो अनुमति वापस ले सकती है तो अब आप बताएं क्या एनसीटीई अपनी बात से मुकर सकती है ?

अब बात करते हैं मीडिया की तो मीडिया में कल क्या किया और हमारे साथ दो दिन क्या किया इतना ही काफी है | मीडिया के कहने से न्यायालय अपने आदेश और संविधान को नहीं बदल सकती है बस इनके लिए इतना ही |

साथियों, एक बार फिर आपको अवगत करा दूँ कि सोशल मीडिया पर क्यूंकि जमीनी हकीकत ऐसे क्षद्म व्यक्तियों की कुछ नहीं एक बार फिर लूट के व्यापार के लिए तैयार हो चुके हैं उनकी किसी भी बात का जवाब मैं यहाँ देना उचित नहीं समझता क्यूंकि मैं अपनी पूरी टीम के साथ आप लोगों के बीच आकर आपकी बातों के जवाब दिया हूँ | हाँ, ऐसे लोगों की एक खासियत है संगठन को तोडना अब जबकि पूरा प्रदेश हमारे काम से उत्साहित हो और किये गए कार्य से एक उम्मीद भी देख रहा है सभी की नौकरी की तो ये लोग अपने कुकर्मों से बाज नहीं आ रहे हैं | हिमांशु राणा अपने लक्ष्य के लिए कटिबद्ध है परन्तु किसी की भी अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगा | मेरा एक ही लक्ष्य है कि आरटीई एक्ट का पालन उत्तर-प्रदेश में कराना क्यूंकि उसी सूरत-ए-हाल में हम सभी का कल्याण संभव है | प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के गिरते स्तर को आप देख ही रहे हैं तो उसकी सूरत को बदलने के लिए योग्य शिक्षकों की जरूरत है और ये काम आप सभी भली-भाँती जानते हैं कि हमारे अलावा कोई नहीं कर सकता है |

मैं प्रदेश के समस्त बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आह्वान करता हूँ कि अब टीईटी संघर्ष मोर्चे की किसी भी ऑथेंटिक खबर के लिए हमारी पोस्ट को फाइनल माना जाए क्यूंकि हम जोड़ने में विशवास रखते हैं नाकि तोड़ने में |
साथियों, लक्ष्य निर्धारित है हमारा कि समस्त बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराना और उसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है | काम करके ही आपके बीच आये हैं और आगे भी हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं और उसी संदर्भ में जैसा कि मैंने आप सभी से कहा भी था कि अब हमारे पास भी खोने को कुछ नहीं है और पाने के लिए सबकुछ हमारे सामने पड़ा है तो आज मैं आपसे आपके जीवन के अगले ६ माह इस संघर्ष को समर्पित करने के लिए कहता हूँ |

हिमांशु राणा का अब किसी भी अन्य याचिका से मतलब नहीं है और न ही किसी भी तरह से किसी को नुकसान पहुंचाना है , सीधा सा लक्ष्य है उत्तर-प्रदेश में खाली पड़े पदों पर समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना है | मेरी जो याचिकाएं माननीय उच्त्तम न्यायालय में पेंडिंग हैं उनका उल्लेख कर रहा हँथ सभी के समक्ष :

१)२५ फ़रवरी २०१५ को डाली गयी आईए 282,283/2015 (Amit Singh & oths. Vs State of UP & oths.) जिस पर रिक्त पदों का ब्यौरा माँगा गया था और अब रिक्त पद आ भी गए हैं तो सबसे पहले 97/105 का कंप्लायंस कराना क्यूंकि इनकी काउंसलिंग भी हो गयी है और एक एडिशनल डॉक्यूमेंट के साथ 90 तक के अभ्यर्थियों के लिए प्रेयर बढवायी जायेगी जिसके लिए आप अमित सिंह गोंडा से संपर्क करें | 9415392912

२)10 अप्रैल २०१५ को माननीय उच्त्तम न्यायालय के संज्ञान में लायी गयी आरटीई के इतिहास की पहली परमादेश याचिका 167/2015 (Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths.) जिस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नोटिस भी हो चुकी है और ज्ञात करा दूँ एक बार फिर से आप सभी को कि इसी याचिका की ताकत की थी जिसमे आईए डालकर शिक्षा मित्रों के अवैध समायोजन को निरस्त कराया है |

३)शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण को चैलेंज करने के लिए टीम के द्वारा विशेष अनुज्ञा याचिका की तैयारी कर ली गयी है और जैसा कि पूर्व में अवगत कराया जा चूका है उसको इस सप्ताह में दिखाने की कोशिश करूँगा |
साथियों , आपके और हमारे भविष्य के लिए ये नीव मात्र और मात्र हमारी टीम के द्वारा रखी गयी है और अब ये जगजाहिर है तो आपसे अनुरोध है आप अपने और हमारे भविष्य के लिए सीधा संपर्क नीचे दिए गए फ़ोन नम्बरों पर करें |

धन्यवाद 
आपका 
हिमांशु राणा 
टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा



निवेदन : शिक्षा मित्रों को अभद्र बातें न कहें आप भावी शिक्षक हैं उसकी गरिमा का ख्याल रखें |

अंत में इतना ही कहूँगा उन लोगों से जो आज भी संगठन को तोड़ने के लिए लगातार साजिश कर रहे हैं :
" हम काम करते रहे और वे बदनाम करते रहे" |






 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.