Showing posts with label B. Ed. Show all posts
Showing posts with label B. Ed. Show all posts

Saturday, April 23, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - B ED ENTRANCE EXAM UP बीएड में रीजनिंग व लैंग्वेज ने उलझाया

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
B ED ENTRANCE EXAM UP
बीएड में रीजनिंग व लैंग्वेज ने उलझाया

जासं, लखनऊ/इलाहाबाद : प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। प्रदेश भर में 593 केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में 3.03 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में सौ अंक की परीक्षा थी। इसमें 50 अंक का सामान्य ज्ञान और 50 अंक में हंिदूी व अंग्रेजी भाषा (लैंग्वेज) में से कोई एक भाषा के सवाल हल करने थे। दूसरी पाली में सौ अंकों की परीक्षा में 50 अंक के रीजनिंग के सवाल और 50 अंक के सवाल अभ्यर्थी के विषय से जुड़े थे। इसमें कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग व कृषि वर्ग के अलग-अलग सवाल थे।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली में भाषा के सवाल कठिन आए थे। खासकर हंिदूी व्याकरण के सवाल कठिन थे। सामान्य ज्ञान के सवाल सरल पूछे गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी भाषा के सवाल हल किए, उन्होंने बताया कि अंग्रेजी भाषा में सवाल सरल थे। यानि हंिदूी भाषा के सवाल कठिन आए और अंग्रेजी भाषा के सरल। दूसरी पाली में रीजनिंग के सवाल कठिन आए। खासकर वे सवाल जो मैथ्स से संबंधित थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके विषय से संबंधित सवाल सरल पूछे गए थे। विशेषज्ञों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार पेपर सरल आया था।
सकुशल हुई परीक्षा
दो पालियों में हुई परीक्षा में 85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को इलाहाबाद में 48 केंद्र बनाए गए। इसमें 24,287 अभ्यर्थियों में 20 हजार से अधिक शामिल हुए। मजिस्ट्रेट केंद्र का भ्रमण करते रहे।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, June 13, 2013

B. Ed Counselling UP : 18 तक ऑनलाइन खुलेंगी सभी सीटें


B. Ed Counselling UP : 18 तक ऑनलाइन खुलेंगी सभी सीटें


कानपुर : घर पर बैठकर चाय पी रहे सत्यम ने जैसे ही बीएड की आनलाइन काउंसलिंग के लिए इंटरनेट की मदद से पिन कोड डाला तो सभी कालेजों की सभी सीटें खुल गई। इतने विकल्प देखकर उसका चेहरा खिल गया।

सत्यम ही नहीं वह सभी बीएड के अभ्यर्थी जो अभी आनलाइन च्वाइस फिलिंग कर रहे हैं, उन्हें सभी सीटें दिखायी दे रही हैं, ऐसा 18 जून तक चलेगा। उधर आंकड़ों पर गौर करें तो बीएड से अभ्यर्थियों का रुझान घटा है। प्रदेश में 70 हजार अभ्यर्थियों के सापेक्ष पांचवें दिन तक लगभग 40500 अभ्यर्थियों ने ही प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत आनलाइन च्वाइस फिलिंग के लिए पंजीकरण कराया। आंकड़ों की जानकारी देते हुए नोडल कोआर्डिनेटर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार तक सीएसजेएमयू स्थित यूआईईटी-थ्री केंद्र पर 1349, कंप्यूटर सेंटर पर 1291, नारायणा में 1344 एवं डैम्स में 1268 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं पंजीकरण कराया।

पहला पिन कोड नहीं मिला तो विश्वविद्यालय में संपर्क करें

जिन अभ्यर्थियों को पहला पिनकोड मिल गया है। उन्हें समस्या आती है तो विश्वविद्यालय मत आएं, इंटरनेट की मदद से वेबसाइट खोलकर अपने पिन कोड का बदलाव भी कर सकते हैं। नोडल कोआर्डिनेटर बताते हैं कि जिन्हें पहला पिन कोड एसएमएस से अभी तक नहीं मिला है, वह विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं


News Source / Sabhaar : Jagran(13 Jun 2013 )

Tuesday, May 28, 2013

UP B. Ed Entrance Result / Counselling /Joint Entrance Examination (JEE B.Ed.- 2013) : पांच जून से होगी बीएड काउंसिलिंग


UP B. Ed Entrance Result / Counselling /Joint Entrance Examination (JEE B.Ed.- 2013) : पांच जून से होगी बीएड काउंसिलिंग

Joint Entrance Examination (JEE B.Ed.- 2013)


Get confirm details from - http://upbed.nic.in/Default1.aspx / Comcerned Department / Authority


गोरखपुर : प्रदेश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 5 जून से शुरू हो कर 20 जून तक चलेगी। तीन चरणों में होने वाली काउंसिलिंग को और सुविधाजनक बनाया गया है। अब अभ्यर्थी घर बैठे या साइबर कैफे से मनपंसद का कालेज चुन सकता है।
5 जून से काउंसिलिंग प्रदेश के 10 विश्वविद्यालयों के 24 निर्धारित केंद्रों पर होगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 'वित्त अधिकारी' दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के नाम पांच सौ रुपये में से चार सौ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट काउंसिलिंग केंद्र पर जमा करना होगा। शेष 100 रुपये वह महाविद्यालय शुल्क के साथ बैंक में जमा किया जाएगा। सामान्य रैंक के लिए निर्धारित चरण में किसी कारणवश अभ्यर्थी काउंसिलिंग से वंचित हो गया हो तो वह अगले चरण की काउंसिलिंग में शामिल हो सकता है, लेकिन उसे बचे हुए महाविद्यालयों में से ही विकल्प चुनना होगा। जब कि इस बार काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी दोबारा काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकता।
ऐसे होगी काउंसिलिंग
1. रिजल्ट आने के साथ ही प्राप्त अंक की जानकारी दी जाएगी, बाद में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग सेंटर की सूचना दी जाएगी।
2. अभ्यर्थी चार सौ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सेंटर पर जमा करेगा जहां उसके मूल अभिलेखों का सत्यापन होगा और च्वाइस लाक के लिए उसके मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा। साथ ही कालेजों की सूची दी जाएगी।
3. इंटरनेट के माध्यम से वह बीएड की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटयूपीबीएडडाटएनआइसीडाटइन पर जाएगा जहां उसे पासवर्ड बदलना होगा।
4. पासवर्ड को बदलने के बाद अभ्यर्थी तीन दिनों तक च्वाइस लाक की प्रक्रिया चलेगी। तीसरे दिन रात 12 बजे तक वह अपनी पसंद बदल सकता है।
5. अगले दिन दोपहर 12 बजे के बाद अभ्यर्थी को उसकी सामान्य रैंक और श्रेणी के अनुरूप कालेज आवंटित कर दिया जाएगा जिसे वह उसी दिन आनलाइन देख भी सकता है।
6. च्वाइस लाक किए गए कालेजों पर सहमती के बाद अभ्यर्थी इंटरनेट के जरिए देय शुल्क प्रवेश के चालान फार्म प्रिंट आउट प्राप्त कर सकता है।
7. चालान द्वारा अभ्यर्थी अपना शुल्क प्रदेश भर के किसी भी इलाहाबाद बैंक की शाखा में जमा कर सकता है। बैंक से प्राप्त ट्रांजेक्शन आईडी लेकर, दूसरे दिन नेट से अपना 'कन्फर्मेशन लेटर' प्राप्त कर संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है।
काउंसिलिंग प्रक्रिया का तिथि वार कार्यक्रम
प्रथम चरण -5,6 व 7 जून को (1 से 40,000 जनरल रैंक के लिए) -अभिलेखों का सत्यापन (काउंसिलिंग केंद्र पर), 7, 8 व 9 जून तक- विकल्प चयन (इंटरनेट से), 10 जून को कालेज आवंटन कि घोषणा, 10, 11 व 12 जून तक शुल्क जमा (बैंक में)।
द्वितीय चरण - 10,11 व 12 जून को (40001 से 90,000 जनरल रैंक के लिए) अभिलेखों का सत्यापन (काउंसिलिंग केंद्र पर), 13,14 व 15 जून तक - विकल्प चयन (इंटरनेट से), 16 जून को कालेज आवंटन कि घोषणा तथा 16, 17 व 18 जून तक शुल्क जमा (बैंक में)।
तृतीय चरण - 18,19 व 20 जून को (90001 से 1,50,000 जनरल रैंक के लिए), अभिलेखों का सत्यापन (काउंसिलिंग केंद्र पर), 21, 22 व 23 जून तक- विकल्प चयन (इंटरनेट से), 24 जून को कालेज आवंटन कि घोषणा तथा 24, 25 व 26 जून तक शुल्क जमा (बैंक में)


Sunday, May 26, 2013

UP JEE-B.Ed Entrance Result on Today


बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज!
UP JEE-B.Ed Entrance Result on Today

Online Counselling will be from 5th to 20th June 2013
लखनऊ (ब्यूरो)। जेईई-बीएड का रिजल्ट रविवार शाम सात बजे के बाद जारी हो सकता है। सफल अभ्यर्थियों के मोबाइल पर मैसेज भेजने का भी इंतजाम किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि रिजल्ट के साथ ही आंसर की भी अपलोड की जाएगी। रिजल्ट आने के बाद पांच से 20 जून के बीच प्रदेश के 10 विश्वविद्यालयों के 24 केंद्रों पर ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी


Thursday, February 7, 2013

UP B Ed. 2013-ONLINE APPLICATION FORM FOR JOINT ENTRANCE EXAMNATION UP.BEd - 2013


UP B Ed. 2013-ONLINE APPLICATION FORM FOR JOINT ENTRANCE EXAMNATION UP.BEd - 2013


Importants Dates
Date of Commencement of Candidate Registration: 10-02-2013
Last Date of Candidate Registration: 10-03-2013
Last Date of Submit Application Form: 13-03-2013
Last Date for Reprint Complete Application Form: 13-03-2013
Offline Fee Payment (CBS): 12-03-2013
Exam date : 24-04-2013

Friday, June 15, 2012

बीएड : 680 अभ्यर्थियों ने छोड़ी दावेदारी


बीएड : 680 अभ्यर्थियों ने छोड़ी दावेदारी

वाराणसी : राज्य स्तरीय बीएड काउंसिलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 680 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए दावेदारी छोड़ दी। इसमें अधिकांश काउंसिलिंग कराने ही नहीं आए। कुछ अभ्यर्थी प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण काउंसिलिंग के बीच ही छोड़ कर भाग गए।

आयोजक संस्था डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (फैजाबाद) कीओर से प्रदेश भर में काउंसिलिंग के लिए 86001 से 102000 तक के रैंक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र व समाज विज्ञान संकाय में 1505 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 45 फीसद अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग छोड़ दी। केंद्रों के समन्वयक आईपी झा व डॉ. केके अग्रवाल के मुताबिक 825 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण व च्वाइस लॉक किया। दोनों केंद्रों से 849 अभ्यर्थियों को एलाटमेंट लेटर जारी किया गया। मनमाफिक कॉलेज न मिलने के कारण पांच अभ्यर्थियों ने बैंक ड्राफ्ट वापस ले लिया

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9372058.html

Thursday, June 7, 2012

UP B. Ed Counselling Starts from Tomarrow



बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कल से
UP B. Ed Counselling Starts from Tomarrow -
Details are available on Ram Manohal Lohia Avadh University Website
फैजाबाद : बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आठ जून से प्रदेश के 27 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों को 10 जिलों में बनाया गया है। सर्वाधिक केंद्र कानपुर जिले में बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। काउंसिलिंग का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। राम मनोहर लोहिया अवध विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. एसएन शुक्ला ने बताया कि काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को शुल्क भी देना होगा। उन्होंने बताया कि कानपुर में पांच, आगरा में चार, मेरठ में चार, लखनऊ में तीन, गोरखपुर में तीन, वाराणसी में दो, जौनपुर में दो, फैजाबाद में दो, झांसी में एक व बरेली में एक केंद्र पर काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं


News Source : Jagran.com (7.6.12)

Sunday, May 27, 2012

UP B.ED 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results Counselling



Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012


UP B.Ed Results 2012


UP B.ED 2012 KEY,RESULTS & MERIT LIST RMLAU
UP B.ED Notification 2012 | B.ED 2012 Answer Key & Results

Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
B.Ed. Joint Entrance Exam Result-2012
JEE 2012 Declared 24 may 2012
Download Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Faizabad



Government of Uttar Pradesh has authorized Dr RML Avadh University Faizabad to conduct Joint Entrance Examination B.Ed 2012 for admission to B.Ed Courses running in various Government/Aided/Self-Financed Colleges and Universities in the State of UP.Allotment of seats in the B.Ed course in the different colleges and universities of the state is done by Dr RML Avadh University, Faizabad.All the decisions regarding counseling and allotment of seats are done by the central counseling committee.

Uttar Pradesh Joint Entrance Examination B.Ed Entrance Results 2012.

UP Bachelor of Educatin (B.Ed) Entrance Exam Results 2012.

To see result : Click Here 

Saturday, April 21, 2012

UP B. Ed/ Entrance Exam on 23rd April : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त


UP B. Ed/ Entrance Exam on 23rd April : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

सहारनपुर। जनपद के आठ एग्जाम सेंटरों पर होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन महावीर सिंह आर्य ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और उन्हें सभी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने और निगरानी रखने को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई।
एडीएम ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं, वे डुप्लीकेट एडमिट कार्ड 100 रुपये का ड्राफ्ट बनाकर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी डाक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के पक्ष में भारतीय स्टेट बेंक से यह डीडी जमा कराना होगा। डुप्लीकेट एडमिट कार्ड शनिवार से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से मिल सकेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा गया कि वे परीक्षा से पूर्व यह भी तय कर लें कि केंद्र से 500 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो कापी, पीसीओ की दुकान खुली न रहें और न ही कोई अभ्यर्थी कैलकुलेट, मोबाइल जैसे गैजेट्स लेकर आए। दोनों पालियों में आधा घंटा देर तक ही एंट्री का मौका दिया जाएगा। एडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि 23 अप्रैल को होेने वाले एग्जाम से पहले ही वे परीक्षा केंद्रों पर बिजली और पानी के बेहतर इंतजाम रखने को अभी से तैयारी पूरी कर लें ताकि जनपद की छवि खराब न हो। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक शिव लाल, राज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (21.4.12)

Friday, April 6, 2012

No Craze for B. Ed. Degree , Reason - NCTE Guideline : BTC are eligible for Primary Teacher, But B. Ed holders are NOT eligible


बीएड में ढाई लाख से अधिक आवेदक घटे
(No Craze for B. Ed. Degree , Reason - NCTE Guideline : BTC are eligible for Primary Teacher, But B. Ed holders are NOT eligible )

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीएड पाठ्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं का रूझान कम होने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल करीब साढ़े चार लाख आवेदन पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या सात लाख से अधिक थी।
विशिष्ट बीटीसी के जरिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का दरवाजा खुल जाने के कारण बीएड को निश्चित रोजगार के रूप में देखा जाने लगा था। प्रदेश के कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलने के कारण हजारों युवकों ने दूसरे राज्यों से बीएड किया लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के कारण पिछली भर्ती विवादों में घिर गई है
इसके अलावा एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारकों के प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती पर भी रोक लगा दी है। इसके तहत आगे से बीटीसी करने वाले ही प्राथमिक शिक्षक बन सकेंगे
इसके मद्देनजर बीएड पाठ्यक्रम के प्रति भी युवकों का तेजी से रूझान कम हुआ है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रामानंद प्रसाद ने बताया कि पिछले साल की तुलना में ही इस साल ढाई लाख से अधिक आवेदक घट गए हैं

News : Amar Ujala (6.4.12)