Showing posts with label BETET. Show all posts
Showing posts with label BETET. Show all posts

Monday, June 9, 2014

Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां


Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP
शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां

मुझे यह समझ नहीं आता की नियम कानून को समझते हुए भर्तीयां क्यों नहीं आयोजित की जाती ।

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच पहले ही टी ई टी को आर टी ई शिक्षा के लिए अनिवार्य बता चुकी है
आर टी ई एक्ट में नियम कानून बनाने के लिए एन सी टी ई को अधिकृत किया है और एन सी टी ने कक्षा  1 से लेकर कक्षा 8 तक
के शिक्षको के लिए टी ई टी जरूरी कर दिया है और इसी के अंतर्गत केंद्र सरकारें व राज्य सरकारें सारे देश भर में टी ई टी परीक्षाएं आयोजित करती चली आ रही हैं
फिर एक नया मामला कोर्ट में और विवादों में जाने वाला है

जूनियर भर्ती में भी टी ई टी मार्क्स का वेटेज क्यों नहीं दिया , यह समझ से परे है
मैंने कई बार ब्लॉग पर नियमो व् एन सी टी ई गाइड लाइन की बात लिखी और लिखा था की अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो इसके नियमो में
दोबारा परीक्षा दे कर अंक वृद्दि के बारे में क्यों लिखा है , एक बार पात्र हो चुके व्यक्ति को दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के क्यों कहा गया ,
बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा क्यों दे और उसकी फीस क्यूँ भरे ,
हालाँकि अभी अपवाद भी देखने सुनने में आये हैं की के वी एस और डी एस एस बी ने अपनी भर्ती में टी ई टी अंको के वेटेज की बात नहीं लिखी


पुलिस भर्ती में बीच में नियम परिवर्तित करके 10 किलो मीटर दौड़ की जगह 4. 2 किलो मीटर कर देना और बीच में नियम परिवर्तित हो जाना

जब नियम बीच में परिवर्तित होते हैं और नियमो में कहीं कमी छोड़ दी जाती है तो भर्ती का लटकना स्वाभाविक है


मेरे ख्याल से शिक्षा मित्रो को अगर तत्काल राहत देनी है तो उनके मानदेय में वृद्दि की जा सकती है , व छुट्टियां , बोनस , इन्सुरेंस आदि की व्यवस्था की
जा सकती है ,
क्यूंकि अगर मामला कोर्ट में पहुँचता है तो समायोजन उलझ सकता है , चूँकि मुख्य मसला तो आर टी आई एक्ट , एन सी टी ई टेट नियम और इलाहबाद हाई कोर्ट की  ट्रिपल बेंच के साथ पहले ही अटका हुआ है 

हालाँकि शिक्षा मित्रों ने केवीट दाखिल की हुई है , लेकिन कोर्ट में कितना समय लगेगा , कुछ पता नहीं  



********************


See News :

बीटीसी प्रशिक्षु कर सकते है आंदोलन

हाथरस : शिक्षामित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा के शिक्षक बनाने के मामले में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगातार बैठक आदि करके प्रशिक्षु अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने चांमुडा मंदिर में बैठक की।

शासन ने स्नातक पास शिक्षा मित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए ही शिक्षक बनाने का फैसला कर लिया है, जिससे तमाम बीटीसी प्रशिक्षुओं और बीएड धारकों में आक्रोश है। एक ओर जहां शिक्षामित्र सरकार के इस निर्णय पर मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बीटीसी प्रशिक्षुओं की हुई। कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि अधिकतर सीटों को शिक्षामित्र घेर ले लेंगे। शासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि वह शिक्षामित्रों को पहले टीईटी की परीक्षा दिलाएं, जो उसे पास कर लें उसे शिक्षक बनने का मौका दें। बैठक में डायट के अलावा कृष्ण योगीराज महा विद्यालय, सुशीला देवी, नारायणी देवी, माया इंस्टीट्यूट सहित कई अन्य विद्यालयों के बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि सरकार कोई बदलाव नहीं करती तो प्रशिक्षु कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक के बाद प्रशिक्षु जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उदयीराम को दिया। ज्ञापन देने वालों में शिवा यादव, नीलम चौधरी, कुलदीप, बंटी सिंह आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।



News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:24 AM | Updated Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:46 AM



Wednesday, May 15, 2013

Bihar / BETET News : Central Government Puts Break on RTE (Sarva Shiksha Abhiyan ) in Bihar, Big Shock to RTE in Bihar

Bihar / BETET News : Central Government Puts Break on RTE (Sarva Shiksha Abhiyan ) in Bihar, Big Shock to RTE in Bihar

According to news -3700 Rupees is deducted 
1100 crore rupees deducted from Teachers Salary System




Friday, March 29, 2013

RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट


RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट

News Sabhaar : livehindustan.com (29-03-13 12:12 AM)


नई दिल्ली विशेष संवाददाता। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों की कमी से जूझ रहे 13 राज्यों को केंद्र सरकार ने कहा कि वे पूर्व में प्रदान की गई छूट के अनुरूप तय समय में शिक्षकों की भर्ती करें। वर्ना छूट की सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत योग्य शिक्षक नहीं मिलने पर केंद्र सरकार कानून की धारा 23 की उपधारा-2 के तहत राज्यों को छूट दे सकती है


लेकिन यह छूट सिर्फ एक बार दी जा सकती है। हाल में एक प्रेस कांफ्रेस में मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने भी बताया कि अब तक 13 राज्य इस किस्म की छूट ले चुके हैं। 2011 एवं 2012 के दौरान ऐसी छूट दी गई थी। आखिरी बार 17 अक्टूबर 2012 में उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार की छूट दी गई थी। उसके बाद किसी राज्य ने इस किस्म की छूट के लिए आवेदन नहीं किया था।
मंत्रालय के अनुसार राज्यों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग छूट मांगी थी जो उन्हें 31 मार्च 2014 और कुछ राज्यों को 31 मार्च 2015 के लिए प्रदान की गई है। इसके बाद छूट खत्म हो जाएगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असोम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की समस्या एक जैसी थी। इन राज्यों में डिग्रीधारी शिक्षकों की कमी थी। इसलिए इन राज्यों को पांचवीं कक्षा तक के लिए 12वीं पास और 6-8वीं कक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों को बिना पेशेवर कोर्स के शिक्षक नियुक्त करने की इजाजत दी गई
लेकिन ऐसे शिक्षकों को दो साल के भीतर पत्राचार के जरिये आवश्यक पेशेवर योग्यता हासिल करनी होगी।
यूपी की स्थितिः यहां प्राइमरी प्रशिक्षित शिक्षकों-डीएड की कमी है, जबकि बीएड डिग्रीधारी बड़े पैमाने पर हैं। लेकिन एनसीटीई के नियमों के अनुसार बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी टीचर नियुक्त नहीं किया जा सकता। इसलिए यूपी ने विशेष रूप से उन्हें प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो अक्टूबर में उसे प्रदान कर दी गई। अन्य राज्य उत्तराखंड के लिए भी करीब-करीब यही स्थिति थी।
जबकि हिमाचल प्रदेश में बीएड की कमी है। उसने छह से आठवीं कक्षाओं के लिए हिन्दी एवं संस्कृत के गैर बीएड शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो उसे प्रदान कर दी गई। क्या कहता है मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि 12वीं योजना में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के विस्तार के लिए 6300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे डिस्ट्रिक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिग (डाइट), कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज (आईएएसई) तथा ब्लाक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बीआईटीई) की स्थापना की जाएगी।
साथ ही उपरोक्त श्रेणियों में खुले मौजूदा संस्थानों को भी अपग्रेड किया जाएगा। ताकि बेहतर शिक्षक तैयार किए जा सकें। स्कूलों में करीब पांच लाख अनट्रेंड टीचर हैं और लाखों शिक्षकों की भर्ती होनी है



News Source / Sabhaar : livehindustan.com (29-03-13 12:12 AM)

Monday, June 25, 2012

BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


PATNA: The candidates who passed the Teachers Eligibility Test (TET) will soon get jobs in the primary schools. Education department officials said the appointment process will start from the first week of August.

About 1.25 lakh aspirants have passed the TET of which result was published on May 14, said education department joint secretary and spokesman R S Singh. Of them 37,335 aspirants were female. Singh said the appointment schedule has been prepared and being sent to all the district education officials. All of them will get appointment letters by the end of this year, he added. The candidates who passed TET are required to submit their applications from August 8 to September 8

The department is also preparing to release schedule for appointment of secondary schools and it is expected that about 20,000 teachers will be appointed.

Drawing the attention of the centre, the state education department has pleaded for opening of at least 4,000 high schools in Bihar in order to open one high school in each panchayat. This demand was put before ministry of human resources development under secretary Vrinda Swaroop in course of her meeting with education department principal secretary Amrjit Sinha.

She was told that Bihar has only 3,000 high schools of which 1,000 were upgraded to plus 2 but still teachers have not been appointed there. Under the Sarva Siksha Abhiyan, the centre has provided fund for the construction of extra classrooms in the existing schools. Bihar officials pointed out that fund had not been released for the purpose.

News Source  : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Bihar-to-appoint-1-25-lakh-primary-teachers/articleshow/14387397.cms / Times of India Epaper ( 25.6.2012)
********************************
Bihar is going to appoint 1.25 lakh teachers in State to implement RTE, Where is UP.
UP is having highest population in India and recruitment process started 6 months back.
Candidate in UP are highly confused about their job, What happen in court on 3rd July 2012 ?
In UP candidates are in last phase of selection, but circumstances creates a lot of confusion in state.