Showing posts with label UP Laptop Distribution. Show all posts
Showing posts with label UP Laptop Distribution. Show all posts

Wednesday, October 8, 2014

हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, 
इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, 
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावियों को लैपटॉप की सौगात मिलेगी। सरकार की मंशा है कि बचे हुए 45 हजार लैपटॉप हर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टापर्स को बांट दिए जाएं। हर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को समान संख्या में लैपटॉप बांटने का इरादा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक हर जिले में हाईस्कूल व इंटर में से प्रत्येक के लगभग तीन सौ टॉपर्स को लैपटॉप देने का विचार है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने पर प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। 1समाजवादी पार्टीके चुनावी घोषणापत्र पर अमल करते हुए अखिलेश सरकार ने वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को लैपटॉप बांटे थे। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) से 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे। इनमें से 1435351 लैपटॉप वर्ष 2012 में और 1321 बीते 21 अगस्त को बांटे गए। अभी जिलों में तकरीबन 45 हजार लैपटॉप बचे हैं। इनके अलावा 18 हजार लैपटॉप एचपी के गोदाम में पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा थी कि जिलों में बचे और एचपी के गोदाम में पड़े लैपटॉप को वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को बांट दिया जाए। 1इस प्रस्ताव पर आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति यह थी कि एचपी से लैपटॉप सिर्फ इंटर पास करने वाले छात्रों को बांटने के लिए खरीदे गए थे जबकि अब हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप बांटने की पेशकश की जा रही है। इस लिहाज से यह नई योजना है। नई योजना के लिए लैपटॉप खरीद का दो साल पुराना आर्डर मान्य नहीं है क्योंकि जो लैपटॉप खरीदे गए थे, उनके दाम बीते दो वर्षो में कम हुए हैं। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब जिलों में बचे हुए 45 हजार लैपटॉप को प्रत्येक जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को बांटने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।6बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

News Source : Jagran (8.10.14)



Saturday, October 5, 2013

UP Laptop Distribution : कल से बंटेंगे सौ करोड़ के लैपटॉप



UP Laptop Distribution : कल से बंटेंगे सौ करोड़ के लैपटॉप



रविवार को इलाहाबाद में यूपी का सबसे बड़ा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम होगा



रविवार को इलाहाबाद में यूपी का सबसे बड़ा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम होगा
प्रशासन ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले लैपटॉप रविवार से वितरित किए जाने की तैयारी है। 

13 हजार 732 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे 
मुख्यमंत्री मंच पर अपने हाथों से 50 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम रविवार सुबह दस बजे शुरू होगा।



Monday, September 9, 2013

UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप


UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

 फतेहपुर : वित्तविहीन महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग ने तय कर दी है। 7 से 14 सितंबर के बीच 32 विद्यालयों में 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना लैपटॉप वितरण में जिले के कुल 14,870 पात्रता सूची में खरे उतरे हैं। जिनमें सवित्त विद्यालयों में 2713 का वितरण हो चुका है। बाकी बचे 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना को विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद रफीक ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। 7 सितंबर को विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज में 2016 लैपटॉप सांसद राकेश सचान बांटेंगे। 11 सितंबर को महाराणा प्रताप डिग्री कालेज में इस कालेज के अलावा रामपाल विटाना देवी, संतोष सिंह डिग्री कालेज 1534 लाभार्थी हैं। इसी तारीख को अभिनव प्रज्ञा डिग्री कालेज में इस कालेज के साथ त्रिवेदी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के 6381 लैपटॉप वितरित होंगे। तरह 12 सितंबर को मां शारदा डिग्री कॉलेज में मां शारदा के अलावा अभय प्रताप डिग्री कालेज हैं। खागा तहसील के रानी चंद्र प्रभा डिग्री कालेज में 8 सितंबर को लैपटॉप वितरित होंगे। जिसमें इस कालेज के अलावा इलाहाबाद इंजी., रामपाल मौर्य में 1726 लैपटॉप दिए जाएंगे। 15 सितंबर को अमर शहीद कंचन सिंह डिग्री कालेज में गिरजा देवी, ठा. जागेश्वर सिंह, ठा. दरियाव सिंह के 1065 लाभार्थी लैपटॉप पाएंगे। इसी तारीख को चौ. शिव कुमार डिग्री कालेज में बच्चू सिंह, धर्मपाल चंद्रौल, शिव कुमार डिग्री कालेज के 3577 लाभार्थी शामिल हैं। सदर तहसील में 14 सितंबर को रामा अग्रहरि महा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस विद्यालय के साथ ठा. युगराज सिंह, ऋतुराज कालेज, स्व. राम प्रसाद यादव, फतेहपुर लॉ आफ इंजी., बाबू चंद्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर, रामौतार डिग्री कालेज के 1113 लाभार्थी योजना का लाभ पाएंगे। इसी तारीख को राममनोहर यादव डिग्री कॉलेज में इस कॉलेज के साथ एसआर डिग्री कालेज, ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के 1099 लाभार्थी शामिल होंगे

 लैपटॉप वितरण प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थी को बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं मिल सकेगा, इस लिए प्रवेश पत्र कालेज से प्राप्त कर लें। वितरण स्थल पर एक घंटे पूर्व लाभार्थी का पहुंचना अनिवार्य है। व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए व्यवस्था प्रभारी, वितरण प्रभारी, सह प्रभारी तथा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त अधिकारी भी समय से पहुंचेंगे


News Sabhaar : Jagran (6.9.13)

Friday, August 23, 2013

UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं


UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

मऊ : जिलाधिकारी कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान करने की योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वे शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्यो व संबंधित अफसरों की बैठक में बोल रही थीं।

कहा कि लैपटाप वितरण कार्य में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यदि किसी सूची में अपात्र छात्र का नाम जुड़ गया हो तो उसे तुरंत संशोधित कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी यूएन सिंह ने लैपटाप वितरण की योजना से अवगत कराया। बताया कि सभी लोग शासनादेश के अनुसार पूरा होमवर्क कर लें। सभी संबंधित छात्रों को सूचित कर दें कि जिले में लैपटाप आ गया है। सत्यापन के बाद उसे वितरित किया जाएगा। लैपटाप चारों तहसील मुख्यालय पर वितरित किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक विद्यालय के कम से कम एक या दो अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उप संचालक चकबंदी तरुण मिश्रा, सभी एसडीएम आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.8.13)