Showing posts with label Village Development Officer Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Village Development Officer Recruitment. Show all posts

Sunday, May 11, 2014

VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण

VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण


भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है


Village Development Officer Recruitment, VDO Recruitment Uttar Pradesh,

लखनऊ :  ग्राम पंचा  29 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर ग्रहण लगाता दिख रहा है। विवाद में फंसी नियुक्ति पर चुयत अधिकारियों के करीब नाव बाद अहम फैसला होने के संकेत हैं

पंचायत राज विभाग में जुलाई 2013 से शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया शुरुआती दौर से विवाद में घिरी है। आनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाने के बजाए डाक से मंगाने का विरोध हुआ। चयन मानक निर्धारण को लेकर भी सवाल उठे। पंचायत अधिकारी संघ के हितेश सिंह का कहना है कि जिला स्तर पर गठित चयन समितियों के पास प्राप्त आवेदन पत्रों की पुख्ता जानकारी भी नहीं। इस मुद्दे पर आरटीआइ के जरिए मांगी गई सूचनाओं का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग को लेकर कोर्ट जाने को विधिक राय ली जा रही है।

भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है। खुलासे के बाद पंचायतराज विभाग के अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं जबकि निदेशक पंचायत राज विभाग सौरभ बाबू का कहना है कि चुनाव के कारण चयन प्रक्रिया रुकी है। चयन प्रक्रिया जिलों में होनी है इसलिए आवेदन पत्रों की कुल संख्या के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है। नियुक्तियों को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी उन्हें अनभिज्ञता जाहिर की।

दूसरी ओर उच्चस्तरीय सूत्र कहते हैं कि चुनाव बाद ग्राम पंचायत अधिकारी चयन प्रक्रिया निरस्त करके नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की संभावना है क्योंकि एक से अधिक जिलों में नियुक्तियों के आवेदन करने की छूट होने से अभ्यर्थियों की संख्या करीब 30 लाख तक होने के आसार हैं, जिनकी छंटनी आसान नहीं।

-----

इनसेट

-----

वीडीओ चयन भी अधर में

ग्राम विकास विभाग में कुल 2699 पदों पर होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं। नियुक्ति के लिए 31 दिसंबर 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन सीसीसी सर्टीफिकेट विवाद होने और वेटेज अंकों का मसला गर्माए जाने से अंतिम तारीख बढ़ाते हुए आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग में ही लगभग दो हजार निशक्तों की नियुक्ति करने को 21 जनवरी 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से नियुक्तियां अधर में ही लटकी। इस बारे में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग अरुण सिंघल का कहना है कि नियमावली में बदलाव करने के बाद न्याय विभाग से राय मागी है। चुनाव के बाद ही प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

News Source / Sabhaar : Jagran (May 11,2014 01:00:57 AM | Updated Date:Sunday,May 11,2014 01:00:18 AM)

Saturday, May 10, 2014

Village Development Officer Recruitment : कोबरापोस्ट के स्टिंग में खुलासा, वीडीओ की नौकरी का रेट 8 से 13 लाख

Village Development Officer Recruitment : कोबरापोस्ट के स्टिंग में खुलासा
वीडीओ की नौकरी का रेट 8 से 13 लाख
VDO Recruitment in UP 

•सपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कहने पर ली गई रकम

नई दिल्ली। न्यूज पोर्टल कोबरापोस्ट के एक स्टिंग में दावा किया गया है कि सपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कहने पर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3000 पदों पर नियुक्ति के लिए पैसे लिए गए। इस पद के लिए नियुक्ति पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी और इस साल जनवरी में यह बंद हुई। कोबरापोस्ट का दावा है कि इसके लिए अभ्यर्थियों 8 से 13 लाख रुपये मांगे गए आैर कम से कम 2500 लोगों ने यह रकम जमा कराई।
कोबरापोस्ट. कॉम के स्टिंग में दावा किया गया है कि एक मंत्री के करीबी माने जाने वाले राज्य सरकार के एक सलाहकार व दो निगमों के चेयरमैन कैमरे पर इन नौकरियों के लिए पैसे के लेनदेन की बात करते हुए पकड़े गए।


कहानी मनगढ़ंत ः गोप
कोबरापोस्ट की जो बात बताई जा रही है वह मनगढ़ंत कहानी है। सपा सरकार में कोई इस तरह का दुस्साहस नहीं कर सकता। अभी कोई भर्ती नहीं हो रही है। जब भर्ती होगी, पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।- अरविंद सिंह ‘गोप’, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार


चयन कमेटी ही तय नहीं
पंचायतीराज विभाग ने अभी केवल आवेदन प्राप्त किए हैं। अभी चयन कमेटी तक नहीं बनी है। इंटरव्यू की प्रक्रिया भी तय होनी है। फिर किस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं, समझ से परे है। - चंचल तिवारी, प्रमुख सचिव पंचायतीराज

 News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.05.2014)
****************************************
नियुक्तियों में मनमानी के भरपूर मौके
ग्राम्य विकास विभाग में 3000 पदों के लिए आए हैं 1.23 लाख से ज्यादा आवेदन



लखनऊ। प्रदेश में ग्राम्य विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सत्ता-शासन और प्रशासन चाहे तो मनमानी के भरपूर मौके हैं। ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती में आवेदन लेने की प्रक्रिया तो ऑनलाइन होने के कारण पारदर्शी है, लेकिन इसके आगे की प्रक्रिया कदम दर कदम झोल नजर आता है। पंचायतीराज विभाग ने तो ऐसी प्रक्रिया अपनाई है कि आवेदक के लिए कुछ भी पता कर पाना आसान नहीं है।


लोकसभा चुनाव के एक साल पहले से ही इन पदों की भर्ती को लेकर घोषणाएं शुरू कर दी गई थीं। बेरोजगार युवाओं को नौकरी की उम्मीद जगी तो जमकर आवेदन हुए, लेकिन ग्राम्य विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग ने आवेदन लेने के बाद भर्ती पर चुप्पी साध ली।


जानकार बताते हैं कि चुनाव से पहले भर्ती होने पर चयन प्रक्रिया से उभरने वाले आक्रोश को ध्यान में रखकर प्रक्रिया को जहां का तहां छोड़ दिया गया। वीडीओ के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 1.23 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं तो पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 2900 पदों पर भर्ती के लिए कितने आवेदन आए, अधिकारी आज भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। वजह, इस विभाग ने ऑनलाइन की जगह डाक से आवेदन मंगाए। ऐसे में आवेदन पत्रों को प्राप्त कर उन्हें सूचीबद्ध करना कठिन हो गया। एक अनुमान के अनुसार यहां 30 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इन दोनों ही भर्ती की चयन प्रक्रिया में जिस तरह से मनमर्जी के मौके हैं, उन पर सवाल उठाए जाने की काफी गुंजाइश है

 News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.05.2014)

Sunday, September 1, 2013

UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Gram Panchayat Adhikaree Recruitment

UP is going to recruit Gram Panchyat Adhikaree District wise 

See Advertisement for Recruitment of Gram Panchyata Adhikaree in Hamirpur District -

 Last Date : 7 October 2013


See Local News Papers and Apply according to format specified by Department.




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Saturday, August 24, 2013

Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी


Village Development Officer Recruitment UP / VDO Recruitment Uttar Pradesh : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी

Tuesday, August 20, 2013

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today

UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today





Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)